
मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
थाईलैंड के पटाया में आयोजित 8वीं हीरोज कप ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के वीर खिलाड़ी विजयेंद्र ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।
29 देशों के 4,680 खिलाड़ियों की भागीदारी वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को ताइक्वांडो जगत में “मिनी विश्व चैम्पियनशिप” माना जाता है। रोमांचक और कठिन मुकाबलों में विजयेंद्र ने बेहतरीन तकनीक, तेज़ी और जज़्बे के दम पर सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी।
रियान पब्लिक स्कूल के छात्र विजयेंद्र पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनके कोच और पिता समरेंद्र ठाकुर ने कहा, “यह जीत सिर्फ विजयेंद्र की मेहनत का नहीं, बल्कि पूरे देश के ताइक्वांडो खिलाड़ियों के सामूहिक समर्पण का परिणाम है।”