लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा हरियाणा, दिल्ली राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राज्यीय समन्वय गोष्ठी की गई
Vision Live/Greater Noida
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज हरियाणा व दिल्ली राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राज्यीय समन्वय गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने, चिन्हित अपराधियों पर कार्रवाई करने, सभी बॉर्डर पर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाये जाने, बार्डर से सटे सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किये जाने व चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी रोकने व भारी मात्रा में ले जाए जा रहे कैश जब्तीकरण आदि बिन्दुओं पर मुख्य रूप से वार्ता की गयी। गोष्ठी के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, दिल्ली व हरियाणा पुलिस के अधिकारियों द्वारा विशेष टीमें बनाकर चेकिंग अभियान चलाये जाने व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची साझा किये जाने व यूपी, दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर से सटे संवेदनशील बूथो पर कड़ी निगरानी रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, दिल्ली व हरियाणा के अधिकारियों द्वारा मिलकर निर्वाचन चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है एवं अंतर्राज्यीय/अंतर्जनपदीय बैरियर पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। गोष्ठी के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान एवं पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।