“यूपीआईटीएस 2025 : यूपी का ग्लोबल शोकेस”

मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम ने आगामी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) की तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान डॉ. राकेश कुमार (चेयरमैन, आईईएमएल), मंगलेश दुबे (एडीएम ई, गौतमबुद्ध नगर) और सुदीप सरकार (सीईओ, आईईएमएल) भी उपस्थित रहे।

यूपी सरकार और इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 25 से 29 सितम्बर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता, ओडीओपी उत्पादों, सांस्कृतिक विरासत और निवेश अवसरों का प्रदर्शन किया जाएगा।

डीएम मेधा रूपम ने कहा कि आयोजन को और आकर्षक व बेहतर बनाने के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं। सुरक्षा, सुविधाओं और प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप के लॉन्च की घोषणा की, जो प्रदर्शकों और आगंतुकों को रीयल-टाइम अपडेटनेविगेशन उपलब्ध कराएगा। साथ ही, उनकी निगरानी में एक कंट्रोल रूम स्थापित होगा, जिससे समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित होगा।

उन्होंने बताया कि इस बार आयोजन में बैटल ऑफ बैंड्स, एआई व रोबोटिक्स प्रतियोगिता, बिज़नेस आइडिया कॉम्पटीशन जैसी इंटरैक्टिव गतिविधियाँ भी होंगी। उन्होंने मीडिया व इन्फ्लुएंसर्स से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार की अपील करते हुए कहा— “यह आयोजन प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की दिशा में अहम कदम होगा।”

आईईएमएल चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने कहा— “यूपीआईटीएस व्यापार, परंपरा और तकनीक को जोड़ने वाला ऐसा मंच है, जो उत्तर प्रदेश को वैश्विक पहचान दिला रहा है। 2025 का संस्करण और भी भव्य व ऐतिहासिक होगा।”

सीईओ सुदीप सरकार ने आश्वस्त किया कि प्रदर्शकों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ और सुचारु अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।
एडीएम ई मंगलेश दुबे ने कहा कि विभागों के बीच तालमेल से यातायात, कानून-व्यवस्था और आगंतुक प्रबंधन की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है।

वैश्विक खरीदारों, निवेशकों और उद्योग जगत की सक्रिय भागीदारी के साथ यूपीआईटीएस 2025 उत्तर प्रदेश को भारत के सबसे तेजी से उभरते निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy