
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
यूपीएसआईडीए (UPSIDA) अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार-II, ग्रेटर नोएडा के शिवालिक होम्स सोसाइटी निवासियों का महाकुंभ 2025 में संगम पर अनोखा विरोध प्रदर्शऩ किया है। यूपीएसआईडीए(UPSIDA) अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार-II, ग्रेटर नोएडा की बिल्डर सोसाइटी शिवालिक होम्स की पिछले 10 वर्षों से ओसी/सीसी एवं रजिस्ट्री लंबित हैं।

शिवालिक होम्स सोसाइटी के सिटीजन हिमांशु शेखर झा ने “विजन लाइव” को बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए यहां के फ्लैट खरीदारों ने पिछले 5-6 वर्षों में अनुरोध पत्र, समाचार पत्र, टीवी चैनल, आईजीआरएस, व्हाट्सएप एवं ट्विटर के माध्यम से प्राधिकरण, जिला प्रशासन, शासन, स्थानीय विधायक, सांसद, औद्योगिक विकास मंत्री मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुचाने की कोशिश की है लेकिन अभी तक हमारी सोसायटी की सीसी, ओसी और रजिस्ट्री नहीं हो पाई है।


इसलिए इस समस्या के जल्दी से जल्दी समाधान के लिए यहां के सोसायटी निवासियों ने महाकुभ 2025 में इलाहाबाद में संगम घाट पर सोसायटी की रजिस्ट्री न होने के विरोध में बैनर दिखा कर सांकेतिक विरोध किया। साथ ही प्राधिकरण, जिला प्रशासन, शासन एवं सरकार से शिवालिक होम्स सोसायटी की सीसी, ओसी और रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराने की मांग की।