कूड़ा प्रबंधन न करने पर दो सोसायटियों पर 40 हजार का जुर्माना

 

✍️ मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर ग्रेनो वेस्ट स्थित दो सोसायटियों पर 40,400 रुपए का जुर्माना लगाया है।

सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बल्क वेस्ट जनरेटरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल-2016 के अनुपालन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 अगस्त को प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-16 स्थित रतन पर्ल और केबी नोज, सेक्टर-16बी स्थित गुलशन बेलिना और निराला एस्पायर तथा सेक्टर-4 स्थित आस्था ग्रीन सोसायटियों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में पाया गया कि गुलशन बेलिना और निराला एस्पायर सोसायटी में कचरे का प्रबंधन नियमानुसार किया जा रहा है, लेकिन केबी नोज और आस्था ग्रीन सोसायटी में कूड़े का उचित निस्तारण नहीं हो रहा था। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने केबी नोज पर 20,400 रुपए और आस्था ग्रीन पर 20,200 रुपए का जुर्माना लगाया।

प्राधिकरण ने दोनों सोसायटियों को चेतावनी दी है कि यदि आगे भी गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्र कर निस्तारण नहीं किया गया या इधर-उधर कूड़ा फेंका गया तो और भी कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।

एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरों से अपील की है कि कूड़े का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy