ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की दो बड़ी कार्रवाइयाँ : साकीपुर में अतिक्रमण हटाया, ब्लिंकिट पर ₹10,500 का जुर्माना

     मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को दो महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ करते हुए एक ओर साकीपुर में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया, तो दूसरी ओर गंदगी फैलाने पर ब्लिंकिट कंपनी पर ₹10,500 का जुर्माना लगाया

महाप्रबंधक एके सिंह और विशेष कार्याधिकारी (भूलेख) रामनयन सिंह के नेतृत्व में परियोजना एवं भूलेख विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। साकीपुर के खसरा संख्या-583 की लगभग 5,000 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोग बाउंड्री बनाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। यह जमीन किसान को 6% आबादी भूखंड के रूप में आवंटित थी, लेकिन कब्जा नहीं मिल पा रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को ध्वस्त कर जमीन अपने कब्जे में ले लिया।

उधर, सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साफ-सफाई अभियान चलाते हुए ग्राम छोटी मिलक में निरीक्षण किया। यहां कूड़ा इधर-उधर फेंकने पर ब्लिंकिट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड पर ₹10,500 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही अवैध रूप से गार्बेज फेंकने वाले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया। सेक्टर-बीटा-1, गामा-1 और अन्य सेक्टरों में भी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, जबकि सेक्टर-36 में गीला और सूखा कूड़ा अलग करने वाले निवासियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने निवासियों से अपील की कि वे कूड़े को गीला और सूखा अलग-अलग करें, इधर-उधर न फेंकें और केवल कूड़ा कलेक्शन वाहन आने पर ही कूड़ा दें। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने में हर नागरिक का सहयोग जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy