
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
गुर्जर विद्या सभा, दादरी (गौतमबुद्ध नगर) के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. डॉ० रामचन्द्र विकल की 110वीं जयंती बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ गुर्जर शहीद भवन, मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी में मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद अनंतनाग (राजौरी मियों) अल्ताफ अहमद ने की, जबकि संचालन गुर्जर विद्या सभा के सचिव रामशरण नागर (एडवोकेट) ने किया।
इस अवसर पर स्व. विकल के पुत्र पूर्व एम.एल.सी. जगवीर विकल तथा पौत्र विजयवीर विकल और संजय विकल सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा और उन्होंने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथियों में एम.एल.सी. एवं पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी, विधायक दादरी तेजपाल नागर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, जिला पंचायत चेयरमैन अमित चौधरी, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा राजकुमार भाटी, किसान यूनियन नेता पवन खटाना, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र डाढ़ा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक चौटीवाला, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हरेंद्र उर्फ बबल भाटी, राधाचरण भाटी, ईश्वर भाटी, दिनेश भाटी, श्याम सिंह भाटी, कुलदीप भाटी, बलवीर प्रमुख, भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता के प्रबंधक बलवीर सिंह आर्य, एडवोकेट देवेंद्र सिंह आर्य सहित क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल रहे।

मिहिर भोज शिक्षण संस्थाओं के अध्यक्ष, प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
सभी वक्ताओं ने स्व. डॉ० रामचन्द्र विकल के संघर्षमय जीवन, जनसेवा और समाज upliftment में उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।