
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने डीएससी रोड और सर्विस रोड का किया निरीक्षण
सीसी रोड निर्माण को मिली गति, चार मूर्ति से तिगड़ी गोलचक्कर तक सर्विस रोड होगी चौड़ी
जलनिकासी, सफाई और रखरखाव कार्यों को मिली स्वीकृति

🖋 मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सूरजपुर क्षेत्र की वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में सक्रिय हो गया है। डीएससी रोड पर सूरजपुर के समीप लगभग 1100 मीटर हिस्से में सड़क की ऊंचाई बढ़ाते हुए सीमेंट-कंक्रीट (सीसी) रोड का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया और कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने डीएससी रोड के ग्रेटर नोएडा एंट्री पॉइंट से लेकर लोहिया नाले तक निरीक्षण किया और रखरखाव के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में चार मूर्ति से तिगड़ी गोलचक्कर तक दोनों ओर स्थित 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया और सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी। अब इन प्रस्तावों पर सीईओ की स्वीकृति प्राप्त कर टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

जलभराव और गड्ढों से राहत मिलेगी
बारिश के दौरान सूरजपुर के निकट डीएससी रोड पर जलभराव आम बात थी, जिससे गड्ढे बन जाते थे और आवाजाही में परेशानी होती थी। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर इसका स्थायी समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में सीसी रोड निर्माण, गड्ढों की मरम्मत और सड़क ऊंचाई बढ़ाने के कार्य को तेज़ किया गया है।
सफाई और अन्य कार्यों का भी लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सड़क किनारे सफाई व्यवस्था, जल निकासी और अन्य कार्यों की स्थिति का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम और वर्क सर्किल-1 के प्रभारी प्रभात शंकर भी मौजूद रहे।

क्या होगा फायदा?
इन कार्यों के पूरा होने के बाद बारिश में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। सड़क पर गड्ढे नहीं बनेंगे ,वाहनों की आवाजाही होगी सुगम और सुरक्षित ट्रैफिक दबाव को बेहतर ढंग से किया जा सकेगा मैनेज।