बहुप्रतीक्षित फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर

🎬 आर्या डिजिटल ने भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन स्टारर फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” के थिएटर सहित सभी डिजिटल राइट्स खरीदे
ट्रेलर और गाने जल्द होंगे आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज

Vision Live  / मुंबई

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक और बड़ी खबर सामने आई है। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी की इकाई आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए भोजपुरी फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” के थिएटर राइट्स सहित ऑल इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया राइट्स हासिल कर लिए हैं।

इस महत्वपूर्ण अधिग्रहण की जानकारी देते हुए आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर. सिंह राजपूत ने बताया कि,

“आर्या डिजिटल ने एक साथ कई बड़ी फिल्मों के राइट्स लिए हैं। इन फिल्मों के अपडेट क्रमवार जारी किए जाएंगे। फिलहाल फिल्म ‘हमनी बानी ओम जय जगदीश’ से जुड़े अपडेट साझा किए जा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने बहुत जल्द आर्या डिजिटल ओटीटी पर रिलीज किए जाएंगे और पूरी फिल्म भी दर्शकों के लिए शीघ्र उपलब्ध होगी।”

फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” सारा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले निर्मित है। फिल्म में भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर सांसद रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ सोनालिका प्रसाद, राजू सिंह माही, प्रीति ध्यानी, संगीता तिवारी, सुनील जागेटिया, सूर्या दुबे, अजय सूर्यवंशी, बबलू खान, चंदन सिंह, प्रेम दुबे और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

फिल्म का निर्देशन प्रवीण कुमार गुड़ूरी ने किया है, जबकि निर्माण अनुकृति जागेटिया और सह-निर्माण पुलकित देव पूरा ने किया है।

कहानी पूरी तरह पारिवारिक, मनोरंजक और भावनात्मक तत्वों से भरपूर है — जिसमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। पूरी टीम को उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान करेगी और भोजपुरी सिनेमा में नई ऊँचाइयाँ छुएगी।

गौरतलब है कि आर्या डिजिटल ओटीटी भोजपुरी इंडस्ट्री का पहला और नंबर वन डिजिटल प्लेटफॉर्म माना जाता है। अब तक इस प्लेटफॉर्म पर 850 से अधिक भोजपुरी फिल्में, 1200 से अधिक वेब सीरीज़, हिंदी डब हॉलीवुड और साउथ की चर्चित फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं।

🎥 बहुप्रतीक्षित फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर जल्द ही आर्या डिजिटल ओटीटी पर — दर्शकों में उत्सुकता चरम पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy