पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने डीसीपी, एसीपी समेत कई पर हंटर चलाया
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा
इंडिया एक्सपोजिशन मॉर्ट में चल रहे सीपीएचआई एवं पीएमईसी इंडिया-2024 यानी फॉर्मास्यूटिकल्स कंपनियों के फेयर के कारण ग्रेटर नोएडा एक तरह से थम सा गया है। नॉलेज पार्क, परी चौक समेत एक बडे हिस्से में जाम ही जाम। खास बात यह भी है कि इस इलाके में शारदा, कैलाश, यथार्थ जैसे कई बडे हॉस्टिल भी हैं। नॉलेज पार्क एजुकेशन हब होने के नाते स्टूडेंट, फैकल्टीज अलग से परेशान हैं। बात यदि इंडिया एक्सपोजिशन मॉर्ट की करें तों यहां हर माह, सप्ताह इवेंट एंड फेयर आयोजित होने का सिलसिला चलता रहता है। कई ऐसे ग्लोबल मीट और फेयर, ईवेंट हुए हैं ग्रेटर नोएडा शहर का मान विश्व स्तर पर बढा है, यानी इंडिया एक्सपोजिशन मॉर्ट के जरिए भी शहर पहचान बढी है। दूसरी ओर यहां अब यातायात की दृष्टि से देखें तो अब यह इंडिया एक्सपोजिशन मॉर्ट ग्रेटर नोएडा के लिए मुसीबत भी बनता जा रहा है।
इंडिया एक्सपोजिशन मॉर्ट के अंदर ओपन ग्राउंड पार्किंग और अंडर ग्राउंड पार्किग हैं। सूत्रों की बात माने तो अंडर ग्रांउड पार्किट वीवीआईपी, वीआईपी और स्टॉफ और होटल के कस्टमर के लिए यूज होती है। ओपन ग्राउंड पार्किंग फेयर या ईवेंंट में आने वाले के लिए रखी जाती थी, मगर इस बार सीपीएचआई एवं पीएमईसी इंडिया-2024 के चलते हुए यहां भी अस्थायी हॉल बना दिए गए हैंं। यही कारण है कि सारे व्हकील्स इंडिया एक्सपोजिशन मॉर्ट के बाहर रोड के इर्द गिर्द खडे हुए हैं। इंडिया एक्सपोजिशन मॉर्ट के चार ओर बाहर के रोड व्हीकल्स या फिर ठेली खोमंचे वालों से अटे हुए पडे हुए हैं। सपनो के इस शहर ग्रेटर नोएडा में रोड पर खडे हुए यह बेतरतीब ढंगे से वाहनों से बदरंग हो चला है। कहने को तो कनवेंशन सेंटर यानी नासा पार्किंग सीपीएचआई एवं पीएमईसी इंडिया-2024 फेयर के आयोजकों के द्वार हायर की गई हैं मगर वहां पर लोग वाहन पार्क करने के बजाय इंडिया एक्सपोजिशन मॉर्ट के बाहर रोड पर ही वाहन खडे कर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड रहे हैं।
सीपीएचआई एवं पीएमईसी इंडिया-2024 के चलते हुए भारी ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं, छात्र और शिक्षक
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों के छात्र और शिक्षक एक्सपो मार्ट में हो रहे बड़े आयोजनों के कारण भारी ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं। कई घंटों तक सड़क पर फंसे रहने के कारण शैक्षणिक गतिविधियां बाधित हो रही हैं और छात्रों को इंटरव्यू एवं परीक्षा में देरी का सामना करना पड़ रहा है। एक प्रतिष्ठित निजी संस्थान के निदेशक ने बताया कि एक्सपो मार्ट में बड़े कार्यक्रमों के दौरान प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की एडवाइजरी जारी नहीं की जाती, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आयोजनों से पहले वैकल्पिक मार्ग की जानकारी देना जरूरी है, ताकि शिक्षण कार्य समय पर हो सके।
लचर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री गौरव गौड़ ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर पहले भी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और प्रशासन को अवगत कराया गया थाए लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहाए जाम की वजह से पढ़ाई.लिखाई में बाधा आती है। कई बार छात्रों को इंटरव्यू और परीक्षा में देरी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों और छात्रों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे बड़े आयोजनों से पहले एडवाइजरी जारी कर वैकल्पिक मार्ग और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था करनी चाहिएए ताकि शैक्षणिक संस्थानों की दिनचर्या पर असर न पड़े।
परी चौक, नॉलेज पार्क पर यातायात की समस्यां की गूंज लखनउ तक पहुंच गई
परी चौक, नॉलेज पार्क पर यातायात की समस्यां की गूंज लखनउ तक पहुंच गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह हरकत में आई और उन्होंने डीसीपी, एसीपी समेत कई पुलिसकर्मियों पर जमकर हंटर चला दिया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने यातायात प्रबंधन में लापरवाही और प्रोटोकॉल का सही ढंग से पालन न करने पर तत्काल प्रभाव से डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद को उनके पद से हटाकर पुलिस लाइंस भेज दिया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में तैनात डीसीपी लखन सिंह यादव को नया डीसीपी यातायात नियुक्त किया गया है।
कई पुलिस अफसरों के पर कतरे
इसके अलावा, एसीपी संजीव कुमार बिश्नोई को रिजर्व पुलिस लाइन से एसीपी यातायात नियुक्त किया गया है। वहीं एसीपी ग्रेटर नोएडा.1 पवन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव और थाना प्रभारी नॉलेज पार्क को परिनिन्दा प्रविष्ठि (मिसकंडक्ट)दी गई है।
जाम के कारण सख्त कार्रवाई
एक्सप्रेसवे से एक्सपो मार्ट तक लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या और इंटरनेशनल ट्रेड शो के चलते यातायात प्रबंधन में अनियमितता को लेकर यह कदम उठाया गया है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में यातायात व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।