कूड़ा डालने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

रोड और नदी किनारे गंदगी पर प्राधिकरण का हंटर,1.50 लाख का जुर्माना, तीन ट्रॉली जब्त

मौहम्मद इल्यास – “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर की स्वच्छता को लेकर लगातार सख्ती दिखाई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते दो दिनों में रोड और नदी किनारे कूड़ा डालने वालों पर बड़ी कार्रवाई की।

20 अगस्त को, प्राधिकरण ने जैतपुर सर्विस रोड पर कूड़ा डालते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी। उसे जब्त करते हुए 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

21 अगस्त को, कार्रवाई और तेज हुई। सेक्टर ज्यू के पास सर्विस रोड पर हॉर्टिकल्चर वेस्ट डालते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई। उस पर भी 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही, कुलेसरा में हिंडन नदी किनारे कूड़ा फेंकते हुए पकड़े गए वाहन पर भी 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) आर.के. भारती ने कहा – “कोई भी इधर-उधर कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया तो उस पर तगड़ा जुर्माना लगेगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”

अब तक की कार्रवाई में कुल तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त हुईं और 1 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy