स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित शहर की ओर: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तीन मोर्चों पर सख़्त कार्रवाई


 

    मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”  /ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को शहर के तीन अहम क्षेत्रों—ग्रीन बेल्ट अतिक्रमण, कूड़ा प्रबंधन और जलभराव—पर एकसाथ सख़्त और प्रभावी कार्रवाई की। ये सभी कार्य प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संपन्न हुए।


10 दिन में ग्रीन बेल्ट से हटेगा अतिक्रमण

प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 और पतवाड़ी गांव के पास स्थित ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया। यहाँ पूर्व से चल रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए 10 दिन की अंतिम मोहलत दी गई है। तय समय के बाद प्राधिकरण की उद्यान विभाग की टीम अतिक्रमण को स्वयं हटाएगी।
निरीक्षण के दौरान ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यीकरण और नियमित रखरखाव के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान डीजीएम उद्यान एसके जैन और वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्र भी मौजूद रहे।


कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर ₹48,800 का जुर्माना

सेक्टर पाई-2 स्थित गृहलक्ष्मी सोसाइटी पर कूड़े के उचित प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर ₹48,800 का जुर्माना लगाया गया है।
प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के तहत यह कार्रवाई की गई है। जुर्माने की राशि तीन कार्य दिवसों में जमा करने का निर्देश दिया गया है।
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से अपील की है कि वे कूड़े के निस्तारण में नियमों का पालन करें और स्वच्छता में सहयोग दें।


मंडी श्यामनगर को जलभराव से राहत

बिलासपुर के पास स्थित मंडी श्यामनगर के निवासियों को लंबे समय से हो रही जलभराव की समस्या से राहत मिल गई है। प्राधिकरण ने रोड के दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर लंबा कच्चा नाला खुदवाकर बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित की है।
निवासियों की शिकायत पर एसीईओ सुमित यादव ने स्थल का निरीक्षण किया और परियोजना विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।


वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ नाले की खुदाई का कार्य शुरू कराया, जिससे बरसात में जलनिकासी सुचारु हो गई है और स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×