सूरजपुर में रामनवमी और हिंदू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / गौतमबुद्धनगर

सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर में रामनवमी और हिंदू युवा वाहिनी संगठन के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर रविवार को निकली भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। ऐतिहासिक प्राचीन बारही मेला प्रांगण से शुरू हुई इस शोभायात्रा में भक्ति की गंगा बही और धार्मिक आस्था का अनूठा दृश्य देखने को मिला।

इस विशेष आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री एवं बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह तथा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह ने इस मौके पर कहा,कि “रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, यह हमारी संस्कृति और जीवन मूल्य का उत्सव है। ऐसी शोभायात्राएं समाज को एकजुट करने का कार्य करती हैं और युवाओं को अपने मूल से जोड़ती हैं।”

वहीं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा, कि “हिंदू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस और रामनवमी जैसे पावन पर्व पर इस भव्य आयोजन में शामिल होना गर्व की बात है। इससे धर्म और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, और देश की युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।”

शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं। पूरा नगर भक्ति के रंग में रंगा दिखा और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। आयोजन समिति  से संयोजक भाई केडी गुर्जर,सुनील शर्मा – कार्यक्रम अध्यक्ष,अवनीश सक्सेना उर्फ सोनू भैया, मास्टर रविंद्र चौधरी, भूपेंद्र प्रताप सिंह, बृजानंद शर्मा – जिला अध्यक्ष, ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल, गौतमबुद्धनगर, हरीश नागर ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथिगणों का पटका और पगड़ी पहनकर स्वागत किया।

विशिष्ट अतिथिगणों में मुन्ना शर्मा – राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा,पंडित जोगेंद्र – उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल,मुनिराज सिंह – महामंत्री, बजरंग दल,रोहित सिंह – संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय हनुमान दल,हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान , नीरज सरपंच, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजनागर, शिव मंदिर सेवा समिति से अध्यक्ष   प्रधान धर्मपाल भाटी, महामंत्री ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र ठेकेदार, सह सचिव विनोद सिकंदराबादी, रुपेश चौधरी ने भी भव्य शोभा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

भव्य शोभा यात्रा के संयोजक भाई केडी गुर्जर ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस व रामनवमी के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ ऐतिहासिक प्राचीन कालीन बारही मेला प्रांगण, सूरजपुर से हुआ और फिर यहीं पर वापस आकर समापन भी हुआ।

उन्होंने बताया कि बारही मेला प्रांगण से प्रारंभ होकर शोभायात्रा उमा पब्लिक स्कूल, मोहन मंदिर वाली गली, होली चौक, पुराना जिला पंचायत कार्यालय, लखनावली रोड, पेट्रोल पंप, देवी माता मंदिर, दादरी रोड स्थित बाजार, आर्य समाज मंदिर, गणेश नगर स्थित हिंदू युवा वाहिनी कार्यालय, दीक्षा पब्लिक स्कूल होते हुए पुनः बारही मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।

अवनीश सक्सेना उर्फ सोनू भैया ने बताया कि शोभायात्रा की विशेष झलकियाँ जिसमें

7 अघोरी साधु – साधना, तंत्र और अध्यात्म की जीवंत प्रस्तुति

2 डीजे साउंड सिस्टम – जय श्रीराम के उद्घोष और भक्तिगीतों से भक्ति से ओतप्रोत वातावरण

विशेष झांकियाँ:

श्रीराम दरबार

भारत माता

रानी लक्ष्मीबाई

वीर बलिदानी झांकी – स्कूली बच्चों द्वारा देश के वीरों की गाथा की प्रस्तुति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×