कैनरा बैंक को वैदपुरा गांव से बाहर स्थानातंरित किए जाने का विरोध शुरू

कैनरा बैंक मैनेजर की इस मनमानी के खिलाफ ग्रामीण लामंबद होने शुरू
ग्रामीणों ने कैनरा बैंक प्रबंधन के आला अफसरों से पत्रव्यवहार किया

कैनरा बैंक को वैदपुरा गांव से बाहर स्थानातंरित किए जाने का विरोध शुरू

किसान नेता स्व0 राजेश पायलट के वैदपुरा गांव में यह कैनरा बैंक कई दशक पहले स्थापित हुआ था

ग्रामवासियों ने ऐलान किया है कि आगामी 31 मई-2023 को कैनरा बैंक के समक्ष बैंक बंद किए जाने को लेकर महापंचायत होगी

 

Mohammad Ilyas- Dankauri/ Greater Noida

कैनरा बैंक को वैदपुरा गांव से बाहर स्थातांरित किए जाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। कैनरा बैंक मैनेजर की इस मनमानी के खिलाफ ग्रामीण लामंबद होने शुरू हो गए हैं। ग्रामीणों ने कैनरा बैंक प्रबंधन के आला अफसरों से पत्रव्यवहार किया है। ग्रामीणों का दावा है कि देश के किसान नेता स्व0 राजेश पायलट के वैदपुरा गांव में यह कैनरा बैंक कई दशक पहले स्थापित हुआ था। उस समय स्व0 राजेश पायलट ने इस पैतृतक गांव वैदपुरा में हॉस्पिटल, इंटर कॉलेज, पानी की टंकी, पशु हॉस्पिटल और बैंक जैसे कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं थीं। वैदपुरा गांव के निवासी हेमचंद नागर ने ’’विजन लाइव’’ को बताया कि कैनरा बैंक भी स्व राजेश पायलट साहब की देन है, जब वे कांग्रेस की तत्कालीन केंद्र सरकार मंत्री हुआ करते थे। इस कैनरा बैंक में गांव के लोगों की खाते सैकडों की संख्या है। इसके अलावा इंटर कॉलेज के और कई स्कूलों के छात्र छात्राओं के खाते भी है जिनमें सरकार की ओर छात्रवृत्ति और कई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाआेंं से निरंतर धन का आदान प्रदान होता रहता है। यही नही गांव के विधवा, विकलांग और वृद्ध लोगों के भी इस बैंक में खाते हैं। वैदपुरा गांव के अलावा निकटवर्ती गांवो में सैनी सुनपुरा, खेडी भनौता, मिल्क, जान सिवाना और सादुल्लापुर गांवों के लोगांं के खाते भी संचालित है। इन सबके बावजूद कैनरा बैंक प्रबंधन वैदपुरा गांव से बाहर बहुत दूरी पर बैंक को ले जाने का कुत्सित प्रयास कर रहा है।

ग्रामवासियों ने ऐलान किया है कि आगामी 31 मई-2023 को कैनरा बैंक के समक्ष बैंक बंद किए जाने को लेकर महापंचायत होगी
बैंक मैनेजर द्वारा बैंक को वैदपुरा गांव से स्थानांतरित किए जाने का पुरजोर विरोध किया गया
कैनरा बैंक के मैनेजर की मनमानी के खिलाफ वैदपुरा गांव में पंचायत भी हुई

कैनरा बैंक के मैनेजर की मनमानी के खिलाफ वैदपुरा गांव में पंचायत भी हुई, जिसमें बैंक मैनेजर द्वारा बैंक को वैदपुरा गांव से स्थानांतरित किए जाने का पुरजोर विरोध किया गया। इस पंचायत में सभी ग्रामवासी व आसपास के गांव के लोग जो कि खाता धारक हैं, एकत्रित हुए और पंचायत में ऐलान किया गया कि यदि गांववसियों के इस विरोध के बावजूद कैनरा बैंक अपनी हठधर्मिता से बाज नही आता है और बैंक को गांंव से दूर ले जाया जाता है तो गांववासी सामूहिक रूप से संचालित खातों को बैंक से बंद कराने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अब ग्रामवासियों ने ऐलान किया है कि आगामी 31 मई को सैकडों की संख्या में कैनरा बैंक के समक्ष महापंचायत होगी और गांव से बैंक बंद किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर संपन्न हुई बैठक में ओमप्रकाश ठेकेदार, नेताजी हेमचंद नागर, अशोक नेताजी, महावीर सिंह, धर्मवीर सिंह, महाराज सिंह, जगमोहन प्रधान, बिजेंदर दरोगा जी, लखे बाल्मीकि, कृष्ण बाल्मीकि, डालचंद प्रधान, लखीचंद प्रधान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×