राधा और कृष्ण भगवान की शोभा यात्रा सूरजपुर कसबे में निकाली

शोभा यात्रा
शोभा यात्रा
लक्ष्मण सिंघल
लक्ष्मण सिंघल

शोभा यात्रा में महिलाओं से लेकर सभी भक्तजन और श्रद्धालूगण भजन कीर्तन करते हुए झूमते हुए नजर आए

झूमते हुए नजर आए
झूमते हुए नजर आए
ओमवीर बैंसला
ओमवीर बैंसला

पुनः राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन पूजन, आरती और शंखनाद के साथ हुआ

Vision Live/Surajpur

सूरजपुर के राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। शिव मंदिर के सामने बनाए राधा कृष्ण मंदिर से राधा और कृष्ण भगवान की प्रतिमाओं की शोभा यात्रा पूरे कसबे में से होकर निकाली गई। शिव मंदिर, जामा मस्जिद, पुराना जिला पंचायत कार्यालय भवन से होते हुए मंशा देवी मंदिर, सूरजपुर मैन दादरी नोएडा रोड, आर्य समाज मंदिर से होते हुए मोहन मंदिर वाली गली और पुराना बाजार होते हुए पुनः राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन पूजन, आरती और शंखनाद के साथ हुआ।

विनोद सिकंद्राबादी
विनोद सिकंद्राबादी
अवनीश सक्सैना
अवनीश सक्सैना

शोभा यात्रा में महिलाओं से लेकर सभी भक्तजन और श्रद्धालूगण भजन कीर्तन करते हुए झूमते हुए नजर आए। वहीं बैंड बाजे पर लगातार भजन और कीर्तन से लोग भक्ति रस में डूबते हुए दिखाई दे रहे थे। शिव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला और कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल और सतपाल शर्मा एडवोकेट, केडी गूर्जर, अवनीश सक्सैना ने कहा कि शिव मंदिर के सामने ही राधा कृष्णा मंदिर पहले से बना हुआ था, अब राधा कृष्ण मंदिर को भव्यता प्रदान की गई है। यही कारण है कि राधा कृष्ण मंदिर में कल दिनांक 07 जुलाई-2024 को राधा और कृष्ण भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और फिर दूसरे दिन 8 जुलाई-2024 को भंडारा होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पिछले एक सप्ताह यानी 01 जुलाई-2024 से लगातार चल रहा है और जिसमें दैनिक पूजन और भजन कीर्तन किया जा रहा है।

झूमते हुए नजर आए-2
झूमते हुए नजर आए-2
केडी गूर्जर
केडी गूर्जर

इस मौके पर कार्यक्रम में ओमवीर बैंसला, लक्ष्मण सिंघल, केडी गुर्जर, हरीश नागर, अवनीश सक्सैना, योगेश अग्रवाल, विशाल गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, अजय शर्मा एडवोकेट, सतपाल शर्मा एडवोकेट, विनोद सिकंद्राबादी, रूपेश चौधरी, ब्रहम सिंह नागर, अनिल भाटी, सुनील सौनिक, प0 राजेश ठेकेदार, विनोद पंडित तेल वाले, दीपक भाटी एडवोकेट आदि भक्तजन और महिलाएं श्रद्धालूगण दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×