तिलपता कर्णवास के ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटाः- बुनियादी सुविधाएं मयस्सर न होने के चलते हुए आर पार की लडाई का ऐलान

तिलपता कर्णवास के प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य
तिलपता कर्णवास के प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य

बुनियादी विकास और इन ज्वलंत समस्याओं के हल के लिए ग्रामीण आगामी 18 दिसंबर-2023 को धरना प्रदर्शन करेंंगेः सुखवीर आर्य

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के तिलपता कर्णवास गांव में टूटी हुई सडकों, बदतर साफ सफाई व्यवस्था और बुनियादी सुविधाएं मयस्सर न होने के चलते हुए ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है। विजन लाइव ने चलो गांव की ओर अभियान के तहत तिलपता कर्णवास में दौरा किया था और इन तमाम समस्याओं को घूमता हुए आईने में कैद किया था। उस समय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारतीय आदर्श कन्या वैदिक बालिका इंटर कॉलेज के सामने फैल कर सड रहे पानी को निकलवाया था। किंतु गांव का बुनियादी विकास, साफ सफाई, टूटी हुई सडकों, नोएडा दादरी मैन रोड पर स्पीड ब्रेकर लगवाने जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर अब आर पार की लडाई ऐलान ग्रामीणों की ओर से किया गया हैं। गांव का बुनियादी विकास और इन ज्वलंत समस्याओं के हल के लिए ग्रामीण आगामी 18 दिसंबर-2023 को धरना प्रदर्शन कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आंखें खोलने का प्रयास करेंगे। ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किए जाने की बाबत एक पत्र डीएम गौतमबुद्धनगर को दिया है। पत्र की प्रतियां गौतमबुद्धनगर के आला अधिकारियों, कोतवाली सूरजपुर, एसडीएम दादरी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी को भी प्रेषित की है।

ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किए जाने की बाबत एक पत्र डीएम गौतमबुद्धनगर को दिया
ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किए जाने की बाबत एक पत्र डीएम गौतमबुद्धनगर को दिया

तिलपता कर्णवास के प्रमुख समाज सेवी सुखवीर सिंह आर्य और ग्रामीणों में संजय, सुदेश प्रधान,रहीशराम भाटी ने डीएम गौतमबुद्धनगर को दिए गए पत्र में कहा कि तिलपता गांव का सूरजपुर से दादरी स्टेशन तक रोड काफी टूटा हुआ है, गहरे खड्डे हो गए है, कई बार हादसे हो चुके है उसके कारण बुजुर्ग व स्कूल कॉलेज के बच्चे सड़क पार नहीं कर पाते है। कन्टेनर डिपो से सैकड़ो कन्टेर निकलते है और जिससे यहां पर जाम लगता है। नाली बंद है जिनका पानी सड़क पर आ जाता है। इस बात की शिकायत कई बार मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा औधोगिक विकास प्राधिकरण से की गई है। गाँव के विकास की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा औधौगिक विकास प्राधिकरण की है। गाँव में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। इससे परेशान होकर गाँव की जनता ने यह फैसला किया है कि हम गाँव के प्राचीन शिव मंदिर के पास दिनांक 18.12.2023  दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे एक शांतिपूर्वक देंगे। उस दिन हमारी सुरक्षा की जाए और धरने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×