नोएडा में नशीला पदार्थ खिला सवारियों को लूटने वाले बदमाश दबोचे

 

क्राइम रिपोर्टर/ गौतमबुद्धनगर

नोएडा पुलिस ने लिफ्ट देकर नशीला पदार्थ खिलाते हुए सवारियों को लूटने वाले गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नोएडा जोन के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा सेक्टर-41 पुलिस चौकी के सामने चेकिंग की जा रही थी, तभी गोपनीय सूचना प्राप्त हुयी कि गाड़ी मे सवारियों को लिफ्ट देकर नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह के कुछ बदमाश सेक्टर-49 की तरफ से सेक्टर-37 की तरफ अर्टिगा कार से आने वाले है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा RCUBE MONAND MALL पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ समय पश्चात सेक्टर-49 की तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आती दिखायी दी, पुलिस टीम द्वारा उक्त गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु नही रूकी और RCUBE MONAND MALL कट से सेक्टर-45 की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर गाडी सवार बदमाशो द्वारा सेक्टर-42 के जंगल की तरफ गाड़ी को मोड दिया गया एवं स्वंय को घिरता देखकर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए गाडी को जंगल मे छोडकर झाड़ियो की तरफ पैदल भागने लगे।

पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गया जिसकी पहचान शिव कुमार उर्फ चिन्टु उर्फ शिवम कुमार पुत्र भीष्म पाल उर्फ रामबाबू निवासी ग्राम सभापुर, थाना निघौली, जनपद एटा उम्र 35 वर्ष के रूप में हुयी है। दूसरा बदमाश की तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस, एक अर्टिगा कार रजि नं0 डीएल 1 जेड0सी0 9728, पंद्रह हजार रूपये नगद व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जो दिनांक 22.02.2025 को एक सवारी को गाड़ी में लिफ्ट देकर नशीला प्रदार्थ खिलाकर लूटा था जिसके सम्बन्ध मे थाना सेक्टर-39 पर अभियोग पंजीकृत है। बदमाश के विरूद्ध थाना बकेवर जिला इटावा पर मु0अ0सं0 329/19 धारा 302, 201, 328, 394 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 472/19 धारा 2/3 गैंग्स्टर एक्ट पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। बदमाश के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×