औलंपिक में जाकर कबड्डी का लोहा मनवाना प्रमुख लक्ष्यः संतोष कुमार

रीजन स्टेयर्स गेम्स-2024 कंपटीशन
रीजन स्टेयर्स गेम्स-2024 कंपटीशन

कबड्डी  प्लेयर संतोष कुमार की ’’विजन लाइव’’न्यूज के साथ खास बातचीत

संतोष कुमार
संतोष कुमार

कासना निवासी कक्षा-11 के छात्र  संतोष कुमार ने हाल में संपन्न हुई रीजन स्टेयर्स गेम्स-2024 कंपटीशन मे सिल्वर मेडल हासिल किया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

कबड्डी के क्षेत्र में भारत का दुनिया में लोहा मनवाना प्रमुख लक्ष्य है। यह कहना है कासना निवासी कक्षा-11 के छात्र संतोष कुमार का। संतोष कुमार ने हाल में संपन्न हुई रीजन स्टेयर्स गेम्स-2024 कंपटीशन मे सिल्वर मेडल हासिल किया है। राव कासल पब्लिक स्कूल मेंं हुई रीजनल स्टेयर्स गेम्स-2024 कंपटीशन में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया । इसमें बॉलीवाल, बास्केटबॉल, दौड, खोखो और कबड्डी आदि कई तरह की स्पोर्ट कंपटीशन हुए। कबड्डी के क्षेत्र में राव कासल पब्लिक स्कूल की टीम विनर साबित हुई थी। संतोष कुमार ने बतौर कैप्टन कबड्डी टीम की अगुवाई की और सभी खिलाडी मेडल व सर्टिफिकेट और ट्रॉफी हासिल कर झूम उठे थे। कबड्डी प्लेयर संतोष कुमार का ध्येय अब नेशनल कबड्डी कंपटीशन में जाने का है। यह नेशनल कबड्डी कंपटीशन-2025 गाजियाबाद अथवा मथुरा में आयोजित किया जाना है। संतोष कुमार की इस कामयाबी पर परिवार के लोग खुशी से फूले नही समा रहे हैं। दादी मां खजानी देवी तो संतोष कुमार को गले लगाते हुए थक नही रही हैं। यही हाल संतोष कुमार के पिता सूरज सिंह का है, जो कि  एक कंपनी मेंं नौकरी करते हैं और पूनम देवी जो एक सफल ग्रहणी हैं, वे खुशी से सुबक पडती है। यही हाल चाचा, चाची और परिवार के दूसरे सदस्यों का भी है।

परिवार के लोग खुशी से फूले नही समा रहे
परिवार के लोग खुशी से फूले नही समा रहे
 राव कासल पब्लिक स्कूल कासना
राव कासल पब्लिक स्कूल कासना
सिल्वर मेडल हासिल किया
सिल्वर मेडल हासिल किया

नामः- संतोष कुमार

पिता का नामःसूरज सिंह, निजी कंपनी में नौकरी

माता का नामःश्रीमती पूनम देवी, ग्रहणी

दादी जीःश्रीमती खाजानी देवी

जन्म तिथिः10 नवंबर, सन-2006

शिक्षाः-

1ः– कक्षा-11ः- राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, ग्रेटर नोएडा, जिलाः- गौतमबुद्धनगर

मेडल/ सर्टिफिकेटः-

1ः- बास्केटबॉल- मेडल व सर्टिफिकेट  राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, वर्ष-2022

2ः- रेस 100 मीटर सिल्वर मेडल, राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, वर्ष-2020

3ः- रिले दौड 400 मीटर, गोल्ड मेडल, राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, वर्ष-2022

4ः- स्काउट एंड गाइड सर्टिफिकेट, राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, वर्ष-2019

5ः- बॉलीवाल, मेडल/ सर्टिफिकेट, राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, वर्ष-2022

6ः- परेड स्काउट एंड गाइड, तीन का शिविर, सर्टिफिकेट, राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, वर्ष-2022

7ः- आइटी विजार्ड, सर्टिफिकेट, राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, वर्ष-2018

8ः- रीजन स्टेयर्स गेम्स-2024 कंपटीशन कबड्डी, मेडल/ सर्टिफिकेट, राव कासल पब्लिक स्कूल कासना, वर्ष-2024

लक्ष्यः- कबड्डी के क्षेत्र में औलंपिक में जाकर भारत का नाम रोशन करना

 

 राव कासल पब्लिक स्कूल कासना
राव कासल पब्लिक स्कूल कासना
सफलता का श्रेय भी पूरे परिवार को
सफलता का श्रेय भी पूरे परिवार को

औलंपिक में जाकर कबड्डी के क्षेत्र में भारत का दुनिया में लोहा मनवाना प्रमुख लक्ष्य है, यह बातें प्लेयर संतोष कुमार ने ’’विजन लाइव’’ न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान कहीं। प्रस्तुत हैंं, बातचीत के प्रमुख अंशः-

1ः संतोष कुमार, इस सफलता का श्रेय किसे देना चाहते हैं ?

संतोष कुमार :देखिए, मम्मी पापा, चाचा, चाची यानी पूरे परिवार के लोगों का साथ रहा, इसलिए इस सफलता का श्रेय भी पूरे परिवार को ही देना चाहेंगे।

2ः- इसकी प्रेरणा किससे मिली?

संतोष कुमार :- चाचा जी अरविंद कुमार से, वह कहते रहे हैं कि पढाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है, जिस खेल में मन रम जाए, आगे बढते ही जाओ। आज भी चाचा जी लगातार प्रेरित करते रहते हैं।

3ः- कितने घंटे पढाई की और प्रमुख चुनौतियां क्या रहीं?

संतोष कुमार :- पढाई का तो ये ले लीजिए कि देर रात तक पढाई करता हूं जब कि खेल के लिए दिन में समय जरूर निकलना होता है। घर से कुछ दूर मुकट बडे पार्क में दोस्तांं के साथ कबड्डी खेलते हैं।

4ः-आपका लक्ष्य क्या रहेगा ?

संतोष कुमार :– औलंपिक में जाकर कबड्डी के क्षेत्र में भारत का दुनिया में लोहा मनवाना प्रमुख लक्ष्य है, यानी देश के लिए एक गोल्ड मेडल लाना है।

5ः- प्लेयर के साथ क्या मुकाम हासिल करना चाहते हैं?

संतोष कुमारः– एक बिजनेसमैन बन कर कई दूसरे लोगों का रोजगार देना प्रमुख सपना है। यदि आत्मनिर्भर होंगे तो जरूर र्स्टाट अप शुरू किया जा सकता है। कोई एक यूनिट खडी होती है तो कई दूसरे लोगों को रोजगार मिलता ही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×