
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / सूरजपुर
शिव मंदिर सेवा समिति (पंजीकृत) के तत्वाधान में आज प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण से गोवर्धन जी महाराज की वार्षिक भव्य पालकी यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ निकाली गई। यात्रा के दौरान डीजे पर गूंजते भजनों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे।


पालकी यात्रा प्रातः 10 बजे प्राचीन शिव मंदिर से आरंभ होकर पुराना जिला पंचायत कार्यालय, मनसा देवी मंदिर, दादरी रोड स्थित आर्य समाज मंदिर, मोहन मंदिर वाली गली, होली चौक, पुराना बाजार होते हुए पुनः शिव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। मार्गभर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और जगह-जगह भजन-कीर्तन एवं जल-प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू युवा वाहिनी, उत्तर प्रदेश के मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि —
“गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति की वह परंपरा है जो प्रकृति, मानव और ईश्वर — तीनों के बीच संतुलन का संदेश देती है। ऐसी पालकी यात्राएँ समाज में भक्ति, एकता और सामाजिक समरसता का आधार बनती हैं। मैं शिव मंदिर सेवा समिति को इस अनुकरणीय आयोजन के लिए साधुवाद देता हूँ।”

यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीसीपी बी.एस. वीर सिंह एवं सूरजपुर कोतवाल विनोद कुमार ने पुलिस बल के साथ संभाली। पूरी यात्रा शांतिपूर्ण और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुई।

इस वर्ष की पालकी यात्रा का मुख्य आकर्षण उज्जैन महाकाल से आई अघोरी झांकी रही, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी ने कहा कि “गोवर्धन जी की पालकी यात्रा सूरजपुर की आस्था और एकता का प्रतीक है, जो समाज को सदाचार और सेवा का संदेश देती है।”

महासचिव ओमवीर बैसला ने कहा कि “समिति का उद्देश्य सनातन संस्कृति की परंपराओं को जन-जन तक पहुँचाना है और युवाओं में भक्ति की भावना जागृत करना है।”

कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने बताया कि “हर वर्ष इस यात्रा में जनभागीदारी बढ़ रही है, जो धार्मिक समरसता का उदाहरण है।”
भाई केडी गुर्जर, जिला प्रमुख (नीति शोध विभाग, भाजपा युवा मोर्चा) ने कहा कि “भक्ति और सामाजिक समर्पण एक-दूसरे के पूरक हैं — ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देते हैं।”
वहीं विशाल गोयल ने कहा कि “गोवर्धन पूजा और पालकी यात्रा हमारे जीवन में सादगी, समर्पण और सेवा के आदर्शों की प्रेरणा देती है।”


इस धार्मिक आयोजन में डॉ. धनीराम देवधर, चौधरी धर्मवीर भाटी, ओमवीर नागर, श्री आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सतवीर भाटी, महामंत्री एडवोकेट सतपाल शर्मा, विजेंद्र ठेकेदार, भोपाल ठेकेदार, विनोद सिकंदराबादी, लाला पन्नी जिंदल, एडवोकेट दीपक भाटी, राजकुमार नागर, राजपाल भड़ाना, योगेश अग्रवाल, रुपेश चौधरी, सतीश नागर, अमित कुमार, सतीश तंवर, पंडित राजेश ठेकेदार, असगर प्रधान, यूनुस प्रधान, कफिल ननका सैफी, अब्दुल हमीद, हाजी हसनद्दीन, यथार्थ गोयल, विनोद पंडित (तेल वाले), नरेंद्र शर्मा, सुनील शर्मा, रविंद्र मास्टर, महेश पीलवान, राहुल कपासिया, राकेश भाटी, हरेंद्र भाटी, अनिल भाटी, एडवोकेट दिनेश शर्मा, अवनेंद्र यादव, पंडित राजवीर शर्मा, बिंदर भाटी, वीरेंद्र प्रधान, एडवोकेट अतुल शर्मा, हरीश नागर, विमलेश देवी, धर्मवती भाटी, वर्षा गोयल, ज्योति मंडार, बबली चौधरी, ममता सिंघल, पिंकी सिंघल, योगिता गोयल, सरोज भाटी (जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा गौतमबुद्धनगर), ओमवती शर्मा, नीना अग्रवाल, लक्ष्मी प्रधान, बबली नागर, पुष्पा देवी, अंजू देवी, राकेश बैसोया सहित अनेक श्रद्धालु, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया और समापन आरती के साथ “जय गोवर्धन जी महाराज” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।