
दादरी में दबंगों का आतंक: युवक पर धारदार हथियार से हमला, परिजनों ने पुलिस पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का लगाया आरोप

Vision Live / ग्रेटर नोएडा
दादरी कोतवाली क्षेत्र में दबंगई का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि शनिवार देर रात मेला देखकर लौट रहे युवक नैतिक पुत्र कमल पर दबंगों ने रास्ता रोककर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना गौतमपुरी मोहल्ले स्थित चामण मंदिर के पास की बताई जा रही है।

हमले में नैतिक को सिर पर गहरी चोटें आईं, जिसके चलते उसे 8 से 10 टांके लगाने पड़े। पीड़ित के शरीर पर भी गंभीर चोटों के निशान हैं। नैतिक के साथ मौजूद उसका दोस्त कुनाल भी हमले का शिकार हुआ। दोनों को उपचार के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि हमलावरों में मुख्य रूप से विकास पुत्र रमेश निवासी गौतमपुरी और उसके अन्य साथी शामिल थे। हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेकर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में कोई वृद्धि नहीं की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दादरी रेलवे पुलिस चौकी क्षेत्र में आए दिन दबंगई और मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में दहशत का माहौल है। परिजनों और क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मुकदमे में उचित धाराओं को जोड़कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।

👉 सूत्रों के अनुसार, मामला फिलहाल जांच के अधीन है। परिजनों और स्थानीय लोगों का दबाव बढ़ने के बाद पुलिस पर निष्पक्ष कार्रवाई की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।