
सलेमपुर मैरवा मार्ग पर सड़क किनारे मिला किशोरी का शव , हत्या की आशंका
● सीमावर्ती बिहार के मैरवा थाने में दर्ज है गुमशुदगी की रिपोर्ट

असलम परवेज / देवरिया
बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर प्रताप छापर के समीप, सलेमपुर–मैरवा मार्ग से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में कच्ची सड़क के किनारे एक अज्ञात किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक शव की पहचान बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव का है । इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि बड़गांव निवासी शिवजी सिंह कुशवाहा ने आज सुबह मैरवा थाने में अपनी दस वर्षीय पुत्री खुशी की गुमशुदगी की रिपोटर दर्ज करवाई ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी ने हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेक दिया था । शव मिलने की सूचना मिलते ही बनकटा पुलिस मौके पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया है ।