
Vision Live News/ Greater Noida
गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में आज शिक्षकों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
संगठन ने पूर्व में 15 जुलाई 2024 तथा 24 अक्टूबर 2025 को लखनऊ स्थित अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था की समस्याओं से अवगत कराया था। संघ का कहना है कि शासन स्तर पर इस विषय में कोई प्रभावी निर्णय न होने तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा अव्यावहारिक निर्देश जारी कर शिक्षकों पर दबाव बनाए जाने के कारण यह ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों की वास्तविक परिस्थितियों, नेटवर्क समस्याओं और विद्यालयीन कार्यप्रणाली के अनुरूप व्यवहारिक नहीं है। परिणामस्वरूप शिक्षकों पर अनावश्यक प्रशासनिक दबाव बढ़ रहा है और शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय काउंसलर, प्रांतीय ऑडिटर और जिला मंत्री नरेश कौशिक ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, चौधरी राजीव कुमार, सत्येंद्र भाटी, महिला उपाध्यक्ष नीरज चौवे, ब्लॉक अध्यक्ष दादरी संजीव शर्मा, ब्लॉक मंत्री दादरी दोरेन्दर राणा, ब्लॉक मंत्री जेवर बृजेश कुमार सहित महेश कुमार वशिष्ठ, मुकेश कुमार, महेश कुमार, सुधीर कुमार, सुनील भाटी, उपासना वर्मा, सुनील कुमार, नीलम रानी, शशि शर्मा, मंजरी गुप्ता, सुनीता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
