गर्मी की छुट्टियो में भी सरकारी टीचरों की ड्यूटीः- शिक्षकों ने अवकाश के दिनों में कार्य कराए जाने का विरोध जताया
बीएसए ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि गौतमबुद्धनगर में शिक्षकों को परेशान नहीं किया जाएगा
Vision Live/ Greater Noida
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने जनपद में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/जिलामंत्री की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की तथा शिक्षकों को अवकाश के दिनों में शासन द्वारा जो कार्य दिए जा रहे हैं उनको करने में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघ को आश्वस्त किया की शिक्षकों को परेशान नहीं किया जाएगा तथा शासन द्वारा जो कार्य दिए जा रहे हैं उनमें आ रही समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/जिलामंत्री ने बताया कि इस मौके पर दादरी ब्लॉक में शिक्षकों के वेतन खाते जो कि गाजियाबाद में है, इस पर वित्त एवं लेखा अधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में शिक्षकों के वेतन के खाते जनपद के अंदर ही क्रियान्वित कराए जाएं, यह मांग प्रखमुता से रखी गई।
इस मांग के क्रम में वित्त एवं लेखा अधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण कराया जाएगा। इस मौके पर विनोद नागर जिलाध्यक्ष, संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,गंगाराम शर्मा जिला संयुक्त मंत्री,मुकेश वत्स जिला उपाध्यक्ष, सतपाल भाटी ब्लॉक अध्यक्ष जेवर, बृजेश कुमार ब्लॉक मंत्री जेवर, संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दादरी, महेश कुमार वशिष्ठ, दोरेन्दर राणा ब्लॉक मंत्री दादरी तथा धर्मराज शर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।