C.L,हाफ.C.L, E.L तथा कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने को राजी हो जाए तो शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति देने में कोई परेशानी नहीं:–नरेश कौशिक
शिक्षक,शिक्षा मित्र, अनुदेशक,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने ऑनलाइन उपस्थिति/लंबित मांगों के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर दिया ज्ञापन……..
Vision Live/Greater Noida
शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक ,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को जनपद मुख्यालय सूरजपुर पर ऑनलाइन उपस्थिति/ लंबित मांगों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर एसडीएम सदर वेद प्रकाश पांडे को दिया गया। जिसमें नरेश कौशिक प्रांतीय ऑडिटर/ जिलमंत्री शिक्षक,शिक्षा मित्र, अनुदेशक,कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक ने कहा कि सरकार शिक्षकों की C.L,हाफ.C.L, E.L तथा कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने को राजी हो जाए तो शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति देने में कोई परेशानी नहीं है। विनोद नागर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। परिषदीय विद्यालय दूरदराज क्षेत्रों में है, जहां बरसात में विद्यालयों में जल भराव, इंटरनेट का न आना अनेक प्रकार की परेशानियां का सामना करना पड़ता है। निरंजन नागर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विभागीय अधिकारी दमन पूर्वक डिजिटलाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था लागू करना चाहते हैं जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। अशोक यादव जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ विभागीय व सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहकर छात्र हित व शिक्षा हित में इस आदेश का बहिष्कार कर रहा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में विनोद नागर जिलाध्यक्ष, नरेश कौशिक प्रान्तीय ऑडिटर/ जिलामंत्री, निरंजन नागर जिलाध्यक्ष, अशोक यादव जिलाध्यक्ष,संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अंबा प्रसाद,गंगाराम शर्मा,नीरज चौबे,जितेंद्र नागर जिलाध्यक्ष, मानवेंद्र भाटी,बृजेश कुमार शर्मा,दोरेन्दर राणा,मुकेश वत्स,संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष दादरी ,महेश कुमार वशिष्ठ, यशपाल नागर, सावित्री नागर, सखरुद्दीन,सतपाल भाटी, उमेश राठी,,उपासना वर्मा, सतपाल लोहिया,सतेन्द्र भाटी,सुनील भाटी,कल्पना शर्मा,अलका, सीमा, अजय पाल नागर, नरेश कुमार,हेमलता शर्मा, मधुबाला भारती,मनोज नागर आदि शिक्षक उपस्थित रहे।