सीएम बाबा योगी जी, इधर भी देखिए न………….
फ्लैट ऑनर्स ने शुरू किया हुआ हैं ,”मेरा घर मेरी रजिस्ट्री” नाम से एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
हिमांशु शेखर , शिवालिक होम्स, ग्रेटर नोएडा ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन पिछले 5 हफ्तों से निरंतर चल रहा है और यह तब तक चलता रहेगा जबतक हमारे फ्लैट्स की रजिस्ट्री नहीं हो जाती हैं। इसी क्रम में कल जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज गौतमबुद्धनगर आ रहें है तो हम सभी सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिग के फ्लैट बायर्स की मुख्यमंत्री जी ने गुहार हैं कि हमारी 7 वर्षों से लंबित रजिस्ट्री को समस्या का समाधान जल्द से जैसी निकालने का कष्ट करें
Mohammad Ilyas-Dankauri/Surajpur
यूपिसिडा अंतर्गत आनेवाले सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग, ग्रेटर नोएडा में शिवालिक होम्स, मिगसून ग्रीन मैनशन , न्यूटेक ला-गलक्सीय एवं ओएसिस वेनेसिया हाइट्स सोसाइटीज है जिसमें बिना ओसी/ सीसी एवं रजिस्ट्री के लगभग 5000 परिवार मजबूरन रह रहें हैं। बिल्डर, प्राधिकरण के अधिकारीगण ,स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि पिछले 7 सालों से इन सोसाइटी की ओसी/सीसी एवं रजिस्ट्री के मुद्दे पर केवल खोखले वादे एवम समय सीमा के अलावा कुछ नही देते रहें हैं। इन सोसायटीज फ्लैट्स के हजारों बायर्स जिन्होंने अपनी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई एवम बैंक के उच्च ब्याज पर होम लोन लेकर अपना आशियाना आज से 7 वर्ष पहले खरीदा था और उच्च ब्याज पर लगातार होम लोन की ईएमआई देने के बावजूद भी 7 वर्षों से अपने फ्लैट का मालिकाना हक मिलने का इंतजार कर रहें हैं।
यहाँ के निवाशियों ने पिछले 7 सालों में इस समस्या को प्राधिकरण, जनप्रतिनिधियों एवं शासन तक लेजाने की भरसक कोशिश की , लेकिन उसका परिणाम आज तक कुछ सार्थक नहीं निकला है, सिवाये यूपिसिडा द्वारा सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग की समूह आवास परियोजनाओं के लिए डेटा संग्रह और क्षेत्र सर्वेक्षण के विश्लेषण और मूल्यांकन की समीक्षा के लिए एसपीए, भोपाल को नियुक्त करने के। सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग की समूह आवास परियोजनाओं के लिए डेटा संग्रह और क्षेत्र सर्वेक्षण के विश्लेषण और मूल्यांकन की समीक्षा का कार्य मार्च-2022 में यूपिसिडा द्वारा एसपीए, भोपाल को दिया गया था।
एसपीए, भोपाल को उपरोक्त कार्य को तीन महीने के अंदर यूपिसिडा को प्रस्तुत करना था, लेकिन एसपीए, भोपाल द्वारा डेटा संग्रह और क्षेत्र सर्वेक्षण के कार्य को दिए गए समय के भीतर हीं पूरा कर लेने के बावजूद भी पता नहीं किस कारण से यह रिपोर्ट 15 महीने बितने के बाद भी यूपिसिडा में प्रस्तुत नहीं किया जा सका है। आखिर कब तक सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग, ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स अपनी जिंदगी की पूरी कमाई लगाकर खरीदे हुए फ्लैट्स पर अपना मालिकाना हक लेने के लिए इंतजार करते रहेंगे ?
पिछले 7 वर्षों से ओसी/सीसी एवं रजिस्ट्री का इंतजार करते-करते एवं प्राधिकरण एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते-लगाते सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग के बिल्डर सोसाइटीज के फ्लैट बायर्स अब थक चुके हैं । अगले 6 – 8 महीनों में लोकसभा का इलैक्शन आने वाला है ,इसको ध्यान में रखते हुए अब यूपीसिडा अंतर्गत आने वाले सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग के बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स, मिगसुन ग्रीन मेंशन इत्यादि के फ्लैट ऑनर्स ने “मेरा घर मेरी रजिस्ट्री” नाम से एक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन शुरू किया हुआ हैं
जिसमें बिल्डर , प्रशासन , यूपिसिडा एवम शासन के विरुद्ध सोसाइटी के सभी फ्लैट्स ऑनर्स ने अपने फ्लैट्स की ओसी/सीसी एवं रजिस्ट्री की डिमांड को रखते हुए अपने फ्लैट्स की बाल्कनी में यूपीसीड़ा,प्रशासन , जनप्रतिनिधियों एवम शासन से प्रश्न पूछते हुए “मेरा घर मेरी रजिस्ट्री” द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है। हिमांशु शेखर , शिवालिक होम्स, ग्रेटर नोएडा ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन पिछले 5 हफ्तों से निरंतर चल रहा है और यह तब तक चलता रहेगा जबतक हमारे फ्लैट्स की रजिस्ट्री नहीं हो जाती हैं। इसी क्रम में कल जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज गौतमबुद्धनगर आ रहें है तो हम सभी सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिग के फ्लैट बायर्स की मुख्यमंत्री जी ने गुहार हैं कि हमारी 7 वर्षों से लंबित रजिस्ट्री को समस्या का समाधान जल्द से जैसी निकालने का कष्ट करें।