सूरजपुर विकास की फाइल फिर हुई एक्टिव – सांसद और विधायक ने मिलाया मोर्चा


मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर के जिला मुख्यालय सूरजपुर कस्बे के विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। लंबे समय से अधूरे पड़े रास्तों और मूलभूत सुविधाओं की दुर्दशा को लेकर सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी. को पत्र लिखकर सूरजपुर की सड़कों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की मांग की है।

🚧 अधूरे पड़े रास्ते बने परेशानी का सबब

सूरजपुर ग्राम की मूल आबादी में महामेधा रोड से शिव मंदिर तक और पिंटू चौहान के मकान से प्रेमवीर शर्मा के मकान तक जाने वाले प्रमुख रास्ते लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं। इन मार्गों के निर्माण के लिए फाइल संख्या 2021/174 के तहत स्वीकृति तहसील स्तर और अन्य विभागों से मिल चुकी है, परंतु अब तक केवल एक ही कार्य पूरा हुआ है, जबकि बाकी दो सड़कें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लम्बित पड़ी हैं

🗂️ विधायक तेजपाल नागर का पत्र

विधायक तेजपाल नागर ने अपने पत्र में कहा है कि दोनों सड़कें राजस्व अभिलेखों में दर्ज सरकारी मार्ग हैं, जिनका निर्माण कार्य तत्काल कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने प्राधिकरण से आग्रह किया है कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कर जनता की सुविधा सुनिश्चित की जाए और कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराया जाए

🏛️ सांसद डॉ. महेश शर्मा का हस्तक्षेप

इसी क्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने भी पत्रांक सांसद/2025/1496 दिनांक 07.10.2025 के माध्यम से सीईओ रवि कुमार एन.जी. को पत्र भेजा है। उन्होंने अपने पूर्व पत्र (दिनांक 31 अगस्त 2025) का संदर्भ देते हुए कहा कि ग्राम सूरजपुर में आर्य समाज मंदिर से होकर भोला कॉलोनी में पिंटू चौहान से प्रेमवीर शर्मा के मकान तक 1500 मीटर लंबी सीसी रोड का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। सांसद ने स्पष्ट कहा कि यह मार्ग स्थानीय जनता की दैनिक जरूरत और सार्वजनिक आवाजाही के लिए अत्यंत आवश्यक है।

👥 ग्रामीणों की लगातार पहल

सूरजपुर के भाजपा बूथ अध्यक्ष मानकचंद शर्मा और प्रेमवीर शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान के समक्ष भी उठा चुका है। उस समय मंत्री अनूप प्रधान ने जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी ने महामेधा रोड से आधा दर्जन कॉलोनियों को जोड़ने वाले सरकारी चकरोड को मान्यता प्रदान की थी और करीब 7 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत हुआ था। लेकिन ग्रामीणों के अनुसार उस बजट का लाभ आज तक धरातल पर नहीं दिख पाया

💬 विकास की बाट जोह रहा सूरजपुर

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सूरजपुर जिला मुख्यालय होते हुए भी आज भी बुनियादी सुविधाओं के मामले में पिछड़ा हुआ है। सड़कें टूटी हुई हैं, जलनिकासी की व्यवस्था बदहाल है और वर्षों से स्वीकृत परियोजनाएं अधर में लटकी हैं।

🏢 डीएम से भी मिला प्रतिनिधिमंडल

हाल ही में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मेधा रूपम से भी मिला। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से वार्ता कर जल्द समाधान निकालेंगी, ताकि सूरजपुर कस्बे के विकास कार्यों में आ रही अड़चनें दूर की जा सकें।

✍️  सूरजपुर के लोगों में एक बार फिर उम्मीद जगी

सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर की पहल से सूरजपुर के लोगों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि अबकी बार विकास की फाइलें टेबल से निकलकर ज़मीन पर दिखेंगी। स्थानीय लोग चाहते हैं कि प्राधिकरण जल्द ही सड़क निर्माण और आधारभूत ढांचे के कार्यों को पूर्ण कर सूरजपुर को उसके जिला मुख्यालय के अनुरूप स्वरूप में विकसित करे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy