छात्रों ने मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल का दौरा किया
Vision Live/ Greater Noida
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GLBITM) में एमबीए विभाग के सत्र 2022-24 के छात्रों ने मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्रा० लिमिटेड का दौरा किया। सबसे पहले सभी ७० छात्रों ने मदर डेयरी के अधिकारियों के साथ पूरे प्लांट का दौरा किया और उससे जुडी तकनीकी के बारें में जाना। प्लांट के अधिकारीयों ने दूध और दुग्ध से बने उत्पादों के निर्माण और पैकेजिंग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान छात्रों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब अधिकारीयों ने बड़ी उत्सुकता के साथ दिए। वाइस चेयरमैन डॉ० पंकज अग्रवाल ने कहा कि इन दौरों से छात्रों को नियमित कक्षा शिक्षण के साथ साथ एक औद्योगिक एक्सपोजर भी मिलता है।