मंत्रालयों के बीच फंसी केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया
Vision Live/ Dadri
एनटीपीसी टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय प्रवेश प्रकिया मंत्रालयों के बीच अटक गई है। ज्ञात हो कि एनटीपीसी स्थित केंद्रीय विद्यालय में एनटीपीसी द्वारा अनुदान बंद करने के बाद विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी थी, जिसको आरम्भ कराने के लिए अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन किया था। जिसके बाद स्थानीय विधायक और सांसद ने सार्वजनिक मंच से विद्यालय में प्रवेश आरंभ कराने की घोषणा की थी। केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक रोहित मत्ते गुर्जर ने बताया कि छात्र और अभिभावकों के आंदोलन के बाद एनटीपीसी ने विद्यालय को दिए जाने वाले अनुदान को यथावत जारी रखने का फैसला लिया है, जिससे विद्यालय में प्रवेश आरंभ होने बहुत पहले ही शुरू हो जाने चाहिए थे लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विद्यालय को एनओसी न दिए जाने के कारण अभी तक विद्यालय में प्रवेश आरंभ नहीं हो सके हैं, जिसके कारण हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। आज केंद्रीय विद्यालय स्कूल के प्रिंसिपल से योगेंद्र शर्मा, सतीश कुमार, दिगंबर सोनू, अशोक कुमार, मनोज कुमार, सविता, लक्ष्मी आदि अभिभावकों ने मुलाकात की है।