
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन का खाद्य सुरक्षा अभियान तेज, 8 नमूने जांच के लिए भेजे गए

मौहम्मद इल्यास “दनकौरी”/ गौतम बुद्ध नगर
जनपदवासियों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विभिन्न डेरी, होटल और खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान नोएडा के याकूबपुर में स्थित न्यू गढ़वाल डेरी से करीब 160 किलो दूषित पनीर जब्त कर नष्ट किया गया।

रात भर चला एक्शन, कई जगहों पर सैंपलिंग
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी दी कि यह छापेमारी 03 जुलाई की रात से 04 जुलाई की शाम तक लगातार जारी रही। अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में कई टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की।

- जेवर के चोरोली गांव में गिरीश शर्मा की डेरी से पनीर का एक नमूना लिया गया।
- महामाया फ्लाईओवर के पास, दिल्ली ले जाया जा रहा स्वदेशपुर अलीगढ़ के नफीस के वाहन (UP 81DT 9550) से पनीर के दो नमूने लिए गए।
- नोएडा के याकूबपुर में न्यू गढ़वाल डेरी से पनीर का एक नमूना लिया गया और शेष 160 किलो पनीर प्रथम दृष्टया दूषित पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट कराया गया।
- सेक्टर-45 सदरपुर स्थित मुस्कान डेरी और सेक्टर-58 स्थित भारत स्काई एंड दूध प्रोडक्ट से भी पनीर के नमूने लिए गए।
- ग्रेटर नोएडा के ग्राम पाली स्थित कालिदास डेरी से दूध का एक नमूना लिया गया।
- दादरी के नाजिम चौक स्थित इब्राहिम मुस्लिम होटल से चिकन कोरमा का नमूना एकत्र किया गया।

कुल 8 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए
अभियान के दौरान कुल 8 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किए गए, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित प्रतिष्ठानों पर नियमों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अभियान रहेगा लगातार जारी
सहायक आयुक्त ने स्पष्ट किया कि डीएम के निर्देश पर यह जांच अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि जनपदवासियों को केवल निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ ही उपलब्ध हों।