स्ट्रीट लाइट की शिकायत मिलने पर 24 घंटे में हो ठीक करें-एसीईओ
Vision Live/Greater Noida
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा है कि स्ट्रीट लाइट न जलने की शिकायत को 24 घंटे में दूर किया जाना चाहिए। इससे अधिक समय लगने पर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ ने विद्युत अभियांत्रिकी की टीम को अंधेरा होने पर फील्ड में जाकर इसकी पड़ताल करने के निर्देश दिए। दरअसल, स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों को शीघ्रता से हल करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एसीईओ से नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को ओएसडी अभिषेक पाठक व विद्युत अभियांत्रिकी की टीम और सूर्या कंपनी व एनपीसीएल के साथ लंबी बैठक की। एसीईओ ने स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों को निपटाने में देरी होने की शिकायतों पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीजीएम, वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधकों को नियमित रूप से फील्ड में जाने और फील्ड स्टाफ की अटेंडेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसीईओ ने साफ कहा कि सेक्टर हो गांव, स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत मिलने पर 24 घंटे में उसे हल किया जाना चाहिए। इससे अधिक समय लगने पर लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्ट्रीट लाइट के लिए जिम्मेदार सूर्या कंपनी को भी तय समय में स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए।
लंबे समय से खराब पड़ी है, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास स्ट्रीट लाइटें
मौहम्मद इल्यास-“दनकौरी” / ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के आला अधिकारी चाहे कितना ही दावा कर लें, मगर निचले स्तर के अफसरों के कानों पर कहां जूं रैंगती है। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी जहां उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महीने में तो एकाध बार ठहरते ही हैं , या फिर यों कहें कि उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले गौतमबुद्धनगर जिले में स्थित इस गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से ही पूरे उत्तर प्रदेश का शासन कुछ पल तो चलता ही है। है न दीए तले अंधेरे वाली बात यहां पूरी तरह से चरितार्थ हो रही है।
गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से दनकौर यानी यीडा सिटी की ओर जाने वाले मैन रोड की आधे से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से आगे एसीपी पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के सामने में रोड पर स्ट्रीट लाइट खराब होने की वजह से अंधेरा कायम रहता है। यह स्थिति प्रस्तावित नाइट सफारी के एरिया तक बनी हुई है यहां स्ट्रीट लाइट या तो जलती ही नहीं है या फिर लुप- चुप,लुप-चुप करती हुई दिखाई देती है। इस मैन रोड पर आधे से अधिक हिस्से में स्ट्रीट लाइट लंबे समय से खराब पड़ी हुई है।