सीएम दरबार में छलका दर्दः-दहेज के लिए प्रताडित करते हुए बालात्कार का प्रयास
13 मई-2023 को हुई, जब वह बाथरूम में नहा रही थी, बाथरूम का पर्दा हटा कर जेठ आया और बदनीयती से जबरदस्ती पकड कर बालात्कार का प्रयास किया
Vision Live/ Greater Noida
दहेज के लिए प्रताडित करते हुए बालात्कार तक का प्रयास किया गया। यह मामला गौतमबुद्धनगर से सीएम दरबार में पहुंचा है। पीडिता ने सीएम से मांग की है कि दहेज में क्रेटा कार और 10 लाख रूपये की मांग और फिर अस्मत से खेलने का प्रयास करने वाले ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी गाजियाबाद के शाह बम्हेटा में 27 अप्रैल-2022 हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही देहज के लिए प्रताडित किया जाने लगा। ससुरालियों की ओर से साफ कह दिया गया कि दहेज में एक क्रेटा कार और 10 लाख रूपये लाए। दहेज की मांग पूरी न हुई तो विवाहिता को तरह तरह से परेशान किया जाने लगा, यहां तक गर्भपात तक करा दिया गया। पीडिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मांग की है कि दहेज की प्रताडना के साथ ही पति के ममेरा भाई और सगे जेठ बुरी नजर रखने लगे। हद तो तब हो गई ,जब मायके में पति के ममेरे भाई ने अकेला पाकर बालात्कार का प्रयास किया और कपडे तक फाड डाले। शोर मचाने पर पडोसी आए और जिन्हे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पत्र में पीडिता ने सीएम को यह भी अवगत कराया है कि दूसरी घटना ससुराल में ही 13 मई-2023 को हुई, जब वह बाथरूम में नहा रही थी, बाथरूम का पर्दा हटा कर जेठ आया और बदनीयती से जबरदस्ती पकड कर बालात्कार का प्रयास किया।
शोर मचाने पर आखिर जेठ घबरा कर भाग छूटा। यह बात पति को बताई तो उल्टा डांटा गया। पीडिता ने पत्र में सीएम से मांग की है कि दहेज के लिए प्रताडित किए जाने और बालात्कार का प्रयास किए जाने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कानूनी कार्यवाई किए जाने की कृपा करें। पत्र की प्रतियां पीडिता की ओर से महिला आयोग, डीजीपी, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर को डाक के जरिए प्रेषित की गई है। साथ ही सीएम के लिए शिकायती पत्र जनसुनवाई पोर्टल पर भी प्रेषित किया गया है।