लीजबैक प्रकरणों की जांच में तेजी: एसआईटी ने दूसरे दिन भी खैरपुर में किसानों के साक्ष्य जुटाए

 

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा

आबादी की लीजबैक प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित विशेष जांच समिति (एसआईटी) ने गुरुवार को भी खैरपुर गुर्जर गांव में किसानों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की।

एसआईटी के अध्यक्ष एवं यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सुनील कुमार सिंह, ओएसडी गिरीश कुमार झा, अधिकारी जितेंद्र गौतम, राजस्व विभाग के लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों से साक्ष्य लिए गए और उनके बयान दर्ज किए गए।

इससे पहले बुधवार को भी टीम ने खैरपुर गांव में मौके का मुआयना कर 42 किसानों के मामलों की सुनवाई की थी। हालांकि, कुछ किसान उस दिन उपस्थित नहीं हो सके थे, जिसके चलते गुरुवार को पुनः टीम मौके पर पहुंची और शेष किसानों के पक्ष को सुना गया।

एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यदि कोई किसान किसी कारणवश इन दोनों दिनों में समिति के समक्ष नहीं उपस्थित हो सका है, तो उसे अंतिम अवसर देते हुए आगामी बुधवार, 14 मई 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के चतुर्थ तल स्थित बोर्ड रूम में साक्ष्य व बयान प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लीजबैक प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद शासन द्वारा डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया था। जांच के पश्चात अब तक 1451 प्रकरणों में लीजबैक की अनुमति शासन द्वारा दी जा चुकी है, जबकि शेष 86 प्रकरणों की जांच प्रक्रिया प्रगति पर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×