
** गौतमबुद्धनगर के सभी बूथों पर ‘विशेष महा-अभियान दिवस’ सफल**

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
जनपद गौतमबुद्धनगर में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) कार्यक्रम को व्यापक सफलता दिलाने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों पर “विशेष महा-अभियान दिवस” का सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन किया गया। अभियान का लक्ष्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में शामिल करना और मतदाता संशोधन की प्रक्रिया को सरल बनाना रहा।
अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, बीएलओ और बीएलओ-2 टीमों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।
ग्रेटर नोएडा—बूथों पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय तैनाती
सेक्टर डेल्टा-1 स्थित बूथ संख्या 648, 649, 650 और 651 पर बीएलओ
प्रियंका कसाना, श्वेता वर्मा, अवधेश शुक्ला और सुनील कुमार
साथ ही बीएलओ-2 के रूप में भाजपा के मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद शर्मा पूरे दिन सक्रिय रहे।
इसी प्रकार एचडब्ल्यूएचओ सोसायटी में मण्डल मंत्री अमिता सिंह, बीएलए-2 सुरेश राणा, नीति दीक्षित, प्रथम अहलावत, युवराज माथुर, तथा बीएलओ लक्ष्मी, छमा, नीतू, भारती जैन ने मतदाताओं की सहायता में पूरा दिन लगाकर सुधार, आपत्तियाँ व सत्यापन की प्रक्रिया को प्रभावी बनाया।
इन सभी की संयुक्त टीम ने सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।
DM मेधा रूपम ने बैठक में दिए स्पष्ट निर्देश
अभियान से पहले आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि SIR कार्यक्रम अब अपने अंतिम और अत्यंत महत्त्वपूर्ण चरण में है। प्रशासन इसे पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ संचालित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ क्षेत्रों में ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम सूची में दर्ज है, परंतु बीएलओ उनके पते का सत्यापन नहीं कर पाए हैं। ऐसे मामलों में जिलाधिकारी ने जनता से सहयोग देने की अपील की, ताकि सत्यापन और संशोधन की प्रक्रिया बिना बाधा पूरी हो सके।
जिलाधिकारी ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि किसी भी मतदाता-संबंधी समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है।
मतदाता हेल्पलाइन नंबर
किसी भी मतदाता समस्या, नाम जुड़वाने, संशोधन, या आपत्ति निस्तारण के लिए तुरंत संपर्क करें:
📞 1950,
📞 0120-2978702,
📞 0120-2978231,
📞 0120-2978232,
📞 0120-2978233