ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसानों के आंदोलन में शामिल हुए सपाई
Vision Live/ Greater Noida
किसान अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों द्वारा मंगलवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय का किए गए घेराव और प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में शामिल हुए । इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि काफी लंबे समय से किसान अपने हकों की मांगों को लेकर प्राधिकरण कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की संवेदनहीन सरकार किसानों का शोषण कर रही है और उनके हकों को मारने का काम कर रही है। सरकार द्वारा किसानों पर अत्याचार किए जा रहे है। गूंगी बहरी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है इसलिए किसानों को चिलचिलाती हुई धूप में सड़क पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और उनके हित के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, गजराज नागर चेयरमैन, जगबीर नंबरदार, उपदेश नागर, रोहित मत्ते गुर्जर, मिंटी खारी, नवीन भाटी, मेंहदी हसन, अक्षय चौधरी, अमित रौनी, कुलदीप भाटी, अवनीश भाटी, हैप्पी पंडित, जुगती सिंह, दीपक नागर, संजीव नागर, आजाद नागर, अनीस अहमद, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, अनिल नागर, मोहित यादव, युनस मेहंदी, विशेष मुखिया, राशिद आदि मौजूद रहे।