कभी रूलाया- कभी मुस्करा के छोड दिया…….

उर्स मुकद्दस-2024
उर्स मुकद्दस-2024

दनकौर में स्पोर्ट सिटी दरगाह खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब-ए- सलामी रहमुल्लाह आलैहि व सूफी इमाम बशीर अली शाह चिश्ती साबरी समदी रहमतुल्लाह आलैहि दनकौरी के यहां पर 41 वां सालाना उर्स मुकद्दस-2024 बडे धूमधाम से मनाया

41 वां सालाना उर्स मुकद्दस-
41 वां सालाना उर्स मुकद्दस-
हाजी इस्लामुद्दीन अब्बासी दनकौरी
हाजी इस्लामुद्दीन अब्बासी दनकौरी

अलीगढ से आए असलम हसन, मेरठ से आए आसिफ मलिक और जंहागीरपर से आए समीर- जमीर, मशहूर कव्वालों एक से बढ कर एक कलाम पेश करते हुए समा बांध दिया 

दरगाह खजूर वाले बाबा
दरगाह खजूर वाले बाबा
जंहागीरपर से आए समीर- जमीर
जंहागीरपर से आए समीर- जमीर

उर्स मुकद्दस समारोह मेंं बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि रबूपुरा के चेयरमैन शशांक  सिंह, बिलासपुर फलक लाईफ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा0 तकी इमाम और दनकौर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने शिकरत करते हुए मुल्क में अमन चैन और खैरओ बरकत के लिए दुआ मांगी

चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह
चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह
कव्वाल ने यह कलाम पेश करते हुए समा बांध दिया
कव्वाल ने यह कलाम पेश करते हुए समा बांध दिया

चिश्तिया लुत्फिया दरगाह दनकौर शरीफ के सज्जादानशीन सूफी फजलू रहमान चिश्ती निजामी लुत्फी हमीदी दनकौरी और दरगाह खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब-ए- सलामी रहमुल्लाह आलैहि व सूफी इमाम बशीर अली शाह चिश्ती साबरी समदी रहमतुल्लाह आलैहि दनकौरी के सज्जादनशीन गुलाम चिश्ती बशीरी दनकौरी ने दूर दूर आए सूफी, औलिया इकराम की दस्तारबंदी की 

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

कभी रूलाया- कभी मुस्करा के छोड दिया…….. समीर -जमीर  (घुंघरू वाले)  जहांगीरपुर से आए कव्वाल ने यह कलाम पेश करते हुए समा बांध दिया। दनकौर में स्पोर्ट सिटी दरगाह खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब-ए- सलामी रहमुल्लाह आलैहि व सूफी इमाम बशीर अली शाह चिश्ती साबरी समदी रहमतुल्लाह आलैहि दनकौरी के यहां पर 41 वां सालाना उर्स मुकद्दस-2024 बडे धूमधाम से मनाया गया। उर्स मुकद्दस समारोह मेंं बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि रबूपुरा के चेयरमैन शशांक सिंह, बिलासपुर फलक लाईफ लाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा0 तकी इमाम और दनकौर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने शिकरत करते हुए मुल्क में अमन चैन और खैरओ बरकत के लिए दुआ मांगी।

दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया
दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया
सूफी फजलू रहमान चिश्ती निजामी लुत्फी हमीदी दनकौरी
सूफी फजलू रहमान चिश्ती निजामी लुत्फी हमीदी दनकौरी

41 वें सालाना उर्स मुकद्दस-2024 की चादरपोशी गुस्ल के बाद शाम बाद नमाज मगरिब हुई और फिर बाद नमाज इशा मिलाद और नात शरीफ का सिलसिला शुरू हुआ। रात्रि मेंं 11 बजे से लेकर सुबह 4.30 बजे तक कव्वालियों का दौर चलता रहा। अलीगढ से आए असलम हसन, मेरठ से आए आसिफ मलिक और जंहागीरपर से आए समीर- जमीर, मशहूर कव्वालों ने खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब-ए- सलामी रहमुल्लाह आलैहि व सूफी इमाम बशीर अली शाह चिश्ती साबरी समदी रहमतुल्लाह आलैहि दनकौरी की शान में एक से बढ कर एक कलाम पेश करते हुए समा बांध दिया। दूसरे दिन 21 अगस्त-2024, बुद्धवार को सुबह कुल शरीफ की रस्म शुरू हुई।

सज्जादनशीन गुलाम चिश्ती बशीरी दनकौरी
सज्जादनशीन गुलाम चिश्ती बशीरी दनकौरी
कुल शरीफ की रस्म
कुल शरीफ की रस्म

मौलाना मईनुद्दीन अशरफी ने दुआ कराई। चिश्तिया लुत्फिया दरगाह दनकौर शरीफ के सज्जादानशीन सूफी फजलू रहमान चिश्ती निजामी लुत्फी हमीदी दनकौरी और दरगाह खजूर वाले बाबा सैयद अहमद शाह कुतुब-ए- सलामी रहमुल्लाह आलैहि व सूफी इमाम बशीर अली शाह चिश्ती साबरी समदी रहमतुल्लाह आलैहि दनकौरी के सज्जादनशीन गुलाम चिश्ती बशीरी दनकौरी ने दूर दूर आए सूफी, औलिया इकराम की दस्तारबंदी की। कुल शरीफ में दनकौर पुलिस सिटी इंचार्ज आशीष यादव, दनकौर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि व पुत्र दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया, सैयद फकरूद्दीन मिशकीनी ताजी सिकंद्राबादी, सूफी अकबर रमजानी सज्जादानशीन सैयद भूरे शाह दरगाह दनकौर, सूफी आरिफ सैलानी सज्जादानशीन आजम तारा दरगाह दनकौर,

सैयद फकरूद्दीन मिशकीनी ताजी सिकंद्राबादी
सैयद फकरूद्दीन मिशकीनी ताजी सिकंद्राबादी
सज्जादनशीन गुलाम चिश्ती बशीरी दनकौरी
सज्जादनशीन गुलाम चिश्ती बशीरी दनकौरी

सूफी हाजी सब्बीर अहमद सज्जादनशीन दरगाह मुंशी ग़फ़्फ़ार जेवर, सूफी नफीस मियां दादरी, मौलाना रशिद रजा दादरी, हाजी शमशेर अब्बासी रटोल बागपत, चौधरी मौहम्मद हसन उस्मानपुर, खलीफा डा0 रहमत अली ग़फ़्फ़ारी, गुड्डू राईन ग़फ़्फ़ारी, हाजी इस्लामुद्दीन अब्बासी दनकौरी, बहादुर साबरी धनपुरा, सूफी इंतजार चिश्ती अच्छेजा, निसार टेलर, बुलबुल शाह दनकौरी, खलीफा रसूल बक्ख अब्बासी दनकौरी, नासिर हुसैन अब्बासी, मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’ संपादक व ग्रुप डायरेक्टर ’’विजन लाइव’’ समूह, रविंद्र नागर पूर्व सभासद, भाई मुरसलीन अच्छेजा आदि अतिथिगणों ने शिकरत करते हुए मुल्क में अमन चैन और खैरओ बरकत के लिए दुआ मांगी।

कासिफ अब्बासी
कासिफ अब्बासी
सलीम नंबरदार
सलीम नंबरदार

इस मौके पर कासिफ अब्बासी, अतीक कुरैशी, बबली अल्वी, नबाब सैफी, साबिर अली सैफी,  इकबाल मलिक, सलीम नंबरदार, रहीम, मईयो आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×