यह बात भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल गोयल ने कही
मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर
केंद्र की नरेंद्र मोदी और यूपी की महंत योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकारांं में प्रत्येक वर्ग के लिए कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। लघु उद्यमियों के विकास के लिए भी कई तरह की योजनाएं चालू है। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्धनगर शो विंडो हैं यहां यमुना एक्सप्रेस-वे और ईर्स्टन पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, एनएच-91 हैं। इसलिए लघु उद्यमियों को टोल टैक्स से छूट दिए जाने की जरूरत है। यह बात भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों को टोल टैक्स से छूट दिए जाने की बाबत मांगों को लेकर जल्द ही एक ज्ञापन डीएम और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ है। इनमें लघु उद्यमी यानी लघु व्यापारी छोटी पूंजी से उद्योग अथवा व्यापार शुरू कर समाज और देश के निमार्ण में अपना योगदान देते हैं। साथ ही अर्थव्यवस्था चलाने के लिए सरकार को टैक्स भी देते हैं।
गौतमबुद्धनगर जिले के लघु व्यापारियों का किसी न किसी काम से इधर उधर आना जाना लगा रहता है। यहां से यमुना एक्सप्रेस-वे, ईर्स्टन पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, एनएच-91 यानी जीटी रोड गुजर रहे हैं। इन सभी एक्सप्रेस-वे पर गौतमबुद्धनगर के लघु उद्यमियों को टोल टैक्स से छूट दिए जाने की आवश्यकता है। जिले के लघु उद्यमियों को टोल टैक्स फ्री किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन डीएम और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण को जल्द ही दिया जाएगा।