स्काउट गाइड कैंपः- गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन
कैंप का समापन झंडावतरण कर राष्ट्रगान के उपरांत किया गया।

स्काउट गाइड कैंपः- गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन

प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का कार्य करने से समुदाय, समाज, देश के प्रति आत्मीयता जागृत होती हैः राकेश श्रीवास्तव 

विजन लाइव/ गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन हुआ । कैंप में जिला कमिश्नर स्काउट शिवकुमार  एवं जिला कमिश्नर गाइड शेफाली  ने छात्र.छात्राओं की टोली बनवाई। स्काउटिग गाइडिग में टोली की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। स्काउटिग की यही विशेषता इन्हें अन्य संगठनों से पृथक स्वरूप प्रदान करती है। टोली पद्धति से चारित्रिक विकास, नेतृत्व, आत्मनिर्भरता, सहयोग व उत्तरदायित्व की भावना पैदा करती हैं। कैंप में स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, तालियां व सिंहनाद, प्राथमिक चिकित्सा, टेंट लगाना आदि का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी छात्र अध्यापकों को स्काउट गाइड कैंप का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से देना चाहिए जिससे कि वह सेवा में जाने के बाद छात्रों को उनके जीवन से संबंधित आवश्यक गतिविधियों में काम आने वाली जानकारी दे सकें और उनका चौहमुखी विकास कर सकें ।

कैंप में जिला कमिश्नर स्काउट शिवकुमार एवं जिला कमिश्नर गाइड शेफाली ने छात्र.छात्राओं की टोली बनवाई
स्काउटिग की यही विशेषता इन्हें अन्य संगठनों से पृथक स्वरूप प्रदान करती है

छात्रों को प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का कार्य करने से उनमें समुदाय, समाज, देश के प्रति आत्मीयता जागृत होती है, जिससे बच्चे स्थानी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति समाज और सहयोग की भावना से संबंध रखते हुए अपने देश के प्रति वफादार होते हैं। तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन बुधवार को छात्र अध्यापकों  द्वारा विभिन्न राज्यों के टेंट का निर्माण किया गया और साथ ही बिना बर्तन का भोजन भी बनाया। इस प्रशिक्षण शिविर के समापन पर डॉक्टर ममता, डॉ. श्रुति कवर, अंकुर  आदि लोग उपस्थित रहे। कैंप का समापन झंडावतरण कर राष्ट्रगान के उपरांत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×