
83 किसानों ने रखी अपनी बात, साक्ष्य और दस्तावेज प्रस्तुत किए

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में लीजबैक से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को 83 किसानों की सुनवाई की। एसआईटी के अध्यक्ष और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में यह सुनवाई ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय स्थित बोर्ड रूम में आयोजित की गई, जो सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली।
इस दौरान किसानों ने अपने-अपने मामले में दस्तावेज और साक्ष्य प्रस्तुत किए। एसआईटी अध्यक्ष डॉ. सिंह ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आवश्यक विवरण दर्ज किए। इस कार्यवाही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह, ओएसडी गिरीश कुमार झा और एसडीएम जितेंद्र गौतम भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि इससे पहले 7 और 8 मई को खैरपुर गुर्जर गांव में शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं को सुना गया था। हालांकि, कुछ किसान उस समय अपने अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके थे। इसे ध्यान में रखते हुए एसआईटी अध्यक्ष डॉ. सिंह ने उन्हें एक और अवसर प्रदान किया, जिससे कोई भी पात्र किसान अपनी बात रखने से वंचित न रह जाए।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्राधिकरण और एसआईटी किसानों को न्याय दिलाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। शासन के निर्देश पर गठित इस एसआईटी का उद्देश्य लीजबैक मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आबादी भूखंडों की लीजबैक प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद शासन ने एसआईटी का गठन किया था। अब तक जांच के आधार पर शासन द्वारा 1451 प्रकरणों में लीजबैक की अनुमति प्रदान की जा चुकी है। एसआईटी की यह कार्यवाही इसी क्रम में आगे बढ़ाई जा रही है।