
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्वच्छता और अनुशासन अभियान — सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त, अवैध ठेली-पटरी पर कार्रवाई जारी

Vision Live/ ग्रेटर नोएडा
स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और यातायात अनुशासन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को दो बड़े अभियान चलाए। एक ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की, वहीं अर्बन सर्विसेज विभाग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में अवैध ठेली-पटरी हटाने की मुहिम तेज की।
सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्राधिकरण की सख्ती
प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEओ) श्रीलक्ष्मी वी.एस. के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर गामा-2 मार्केट में छापेमारी कर प्लास्टिक पॉलीथिन और कंटेनर जब्त किए। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखना और लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था।
टीम ने दुकानदारों और ग्राहकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की।
अधिकांश दुकानदारों ने स्वयं अपनी दुकानों से प्लास्टिक सामग्री हटाकर विभाग को सौंप दी और भविष्य में इसके उपयोग से परहेज़ करने का संकल्प लिया।
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने नागरिकों से अपील की —
“ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण छोड़ा जाए।”

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 12 अवैध ठेली-पटरी जब्त
प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अर्बन सर्विसेज विभाग द्वारा चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति चौक तक सड़कों के किनारे लगने वाले अवैध ठेले, झुग्गियां और अस्थायी दुकानें हटाई गईं। इस कार्रवाई में करीब 12 ठेली-पटरी जब्त की गईं।
अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव ने किया, जिनके साथ मैनेजर शुभांगी तिवारी, सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता और विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने बताया —
“सड़कों के किनारे अवैध ठेली-पटरी लगने से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि शहर की सुंदरता और व्यवस्था पर भी असर पड़ता है। इसलिए सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देशानुसार नियमित रूप से ऐसे अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध ठेली-पटरी लगाकर यातायात में रुकावट पैदा करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था से कोई समझौता नहीं
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इन अभियानों ने यह संदेश दिया है कि शहर में स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण और शहरी यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्राधिकरण की टीमें निरंतर सक्रिय हैं।