श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के दौरान 21 कुंडीय गौपुष्टी महायज्ञ

स्वामी नवीन जी महाराज
स्वामी नवीन जी महाराज

श्री कृष्ण सुदामा गौरक्षधाम, नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा 11 मई शुरू होगी

श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम की जानकारी
श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम की जानकारी

दनकौर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ हायर सेंकेडरी स्कूल के सभागार में आायोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री कृष्ण सुदामा गौरक्षधाम के सरंक्षक स्वामी नवीन जी महाराज, आयोजक महंत राम मंगलदास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम की जानकारी दी

Vision Live/Dankaur

श्री कृष्ण सुदामा गौरक्षधाम सेक्टर 146, नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 11 मई से किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के दौरान 21 कुंडीय गौपुष्टी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। दनकौर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ हायर सेंकेडरी स्कूल के सभागार में आायोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री कृष्ण सुदामा गौरक्षधाम के सरंक्षक स्वामी नवीन जी महाराज, आयोजक महंत राम मंगलदास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम की जानकारी दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्हांंने कहा कि आगामी 10 मई-2024 को कलश यात्रा निकाली जाएगी। 11 मई-2024 से लेकर 17 मई-2024 तक कथा होगी। जब कि यज्ञ कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा। 15 मई से 17 मई-2024 तक दिव्य दरबार में श्री पंडोखर सरकार त्रिकालदर्शी, पर्ची निकालेंगे।

पत्रकार वार्ता
पत्रकार वार्ता
स्वामी नवीन जी महाराज
स्वामी नवीन जी महाराज

उन्होंने बताया कि 11 मई से लेकर 17 मई-2024 तक सांय 4 बजे से प्रभु इच्छा तक संत समागम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा, दनकौर आदि स्थानों से लेकर भक्तगणों को लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी और कथा स्थल पर भंडारा चलता रहेगा। पत्रकार वार्ता में इस मौके पर दीनेश्वर दयाल गोविल, पीयूष गोयल, सचिन बंसल,देवेंद्र प्रधान और गगन तायल आदि पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×