किसान आंदोलन में शिवसेना भी कूदेगी

शिवसेना आगामी 27 तारीख को किसानों की महापंचायत मेंं शामिल होगी और सरकार की किसान विरोधी की नीतियों के खिलाफ आवाज बुंलद करेगी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में चल रहे किसान आंदोलन में शिवसेना भी कूदेगी

Vision Live/ Dankaur

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में चल रहे किसान आंदोलन में अब दूसरे राजनीतिक दलों की तर्ज पर शिवसेना भी कूदने जा रही है। गौतमबुद्धनगर शिवसेना जिला इकाई ने ऐलान किया है कि यदि जेल मेंं बंद किसानों को रिहा नही किया गया, तो शिवसेना आगामी 27 तारीख को किसानों की महापंचायत मेंं शामिल होगी और सरकार की किसान विरोधी की नीतियों के खिलाफ आवाज बुंलद करेगी। इस कडी में बृहस्पतिवार को शिवसेना( उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता दनकौर देहात अध्यक्ष सोहनपाल एवं संचालन त्रिलोक नागर ने किया। इस मौके पर शिवसेना युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और इस समय देश का किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहा है

शिवसेना( उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई

गौतमबुद्धनगर का किसान भी यहां के तीनों प्राधिकरणओ से बहुत ज्यादा त्रस्त है। गौतमबुद्धनगर में जगह.जगह तीनों प्राधिकरण से अपनी मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इशारे पर किसानों पर मुकदमे लगा कर जेल भेज दिया गया है और बल प्रयोग कर किसानों के धरने को समाप्त किए जाने का प्रसास किया जा रहा है, जो निंदनीय है। यदि किसानांं की मांगे नही मानी गई और जेल में बंद किसानों को रिहा नही किया तो फिर आगामी 27 जून-2023  को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत में शिरकत करते हुए शिवसेना समर्थन देगी और किसानों के अधिकारों के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा त्रिलोक नागर, दनकौर देहात अध्यक्ष सोहन पाल,भूरा, बिजेंदर सिंह,राजू भगतजी,सलमान,मुकेश कुमार, डॉक्टर मुकीम,विजय सिंह, चंद्रपाल,बाबू आमिर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×