घरों में मेड बनकर करती थी चोरी, थाना फेस-3 पुलिस ने वांछित महिला को किया गिरफ्तार, पीली धातु की चेन और टॉप्स बरामद

क्राइम रिपोर्टर /गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 पुलिस ने घरों में मेड का काम करते हुए चोरी करने वाली वांछित महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार महिला की पहचान जूली कुमारी के रूप में हुई है, जो बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली है और वर्तमान में सेक्टर-71, नोएडा में रह रही थी।
जूली कुमारी पर आरोप है कि वह घरों में मेड के तौर पर काम करती थी और मौका मिलते ही गहनों व कीमती सामान पर हाथ साफ कर देती थी। इसी तरह एक घर से चोरी गई पीली धातु की चेन और एक जोड़ी कान के टॉप्स की शिकायत पर थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से महिला को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्ता ने स्वीकार किया कि वह स्नातक (बीए) पास है और घरेलू सहायिका के रूप में कई घरों में काम कर चुकी है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के आभूषणों के साथ-साथ एक घरेलू चाकू भी बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 274/2025, धारा 306/317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।