होमस्टे एवं P.G संचालकों के लिए ग्रेटर नोएडा में 18 सितम्बर को होगा सेमिनार

✍️ मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ गौतमबुद्धनगर
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा लागू की गई बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति-2025 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं भवनों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए 18 सितम्बर 2025 को अपराह्न 3 बजे एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गार्डन विस्टा बैंक्वेट हॉल, पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान, नॉलेज पार्क-2, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा।

पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत ने बताया कि इस नीति के तहत प्रदेशभर के इच्छुक भवन स्वामी तथा पेइंग गेस्ट हाउस (P.G) संचालकों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें निःशुल्क पंजीकरण की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। पंजीकरण कराने वाले इकाइयों को पर्यटन विभाग द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही उन्हें विभागीय वेबसाइट पर प्रचार-प्रसार का अवसर भी मिलेगा।

नीति के तहत पंजीकृत इकाइयों को आवासीय दरों पर बिजली, जलकर, गृहकर और सीवर कर का भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

एसोसिएशन ने की अपील

पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा (पंजीकृत) के अध्यक्ष विशेष त्यागी ने जिले के सभी P.G मालिकों व संचालकों से अपील की है कि वे इस सेमिनार में अनिवार्य रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, दनकौर, जेवर, सूरजपुर, बिलासपुर, रबूपुरा आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में P.G संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यटन विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में सर्वे भी कराया जा रहा है और संबंधित जानकारी पहले से ही विभाग के पास मौजूद है। ऐसे में कोई भी संचालक या मालिक रजिस्ट्रेशन से बच नहीं सकेगा।

विशेष त्यागी ने कहा कि सरकार की ओर से दी जा रही छूट और सुविधाओं का लाभ तभी मिल सकेगा जब P.G मालिक/संचालक समय पर अपना पंजीकरण करवा लेंगे। उन्होंने सभी संचालकों से आग्रह किया कि वे 18 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर नीति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और तत्काल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy