इधर भी देखिए सीएम योगी जीः- गउं माताओं की मौत का जिम्मेदार कौन?

खुले मैन हॉलों में गिर
खुले मैन हॉलों में गिर
खुले मैन हॉलों या फिर गहरे नालों-2
खुले मैन हॉलों या फिर गहरे नालों-2

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में गहरे नाले और नालियों के खुले मैन हॉल जानलेवा साबित हो रहे है

परम गौभक्त और इस सूबे मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ
परम गौभक्त और इस सूबे मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ
खुले मैन हॉलों-2
खुले मैन हॉलों-2

सूरजपूर की राशिद कालौनी और दूसरा भाटी रोड पर हाल में ही करंट लगने से गायों की मौत हो चुकी है

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर में गौंवश और गाये रखरखाव और पानी चारे के अभाव में सडकां पर मारे मारे फिरते रहते हैं। बिजली करंट या फिर खुले मैन हॉलों में गिर कर इन बेजुबानों की मौतों की खबरें भी आए दिन आती रहती है। सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से संबंधित अफसरों को इन गौवंश और गौ माताओं को पूरा संरक्षण दिए जाने के आदेश दिए गए हैं। सरकार की ओर से यदि इन बेजुबानों को भर पेट चारा और पानी मिल जाए तो फिर क्यों सडकों पर मारे मारे फिरेंगे? यह सवाल खासे सवाल पैदा हो रहे हैं और इन तमाम सवालों का जवाब संबंधित अफसरों को देना ही होगा। वैसे जिले में कई गौशालाएं चल रही है और इनमें नोएडा,ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सहयोग से भी कई गौशलाएं चलाई जा रही हैं। इन सबके बावजूद भी गायें सडकों पर भूखी इधर उधर भटकती फिर रही हैं। कूडे ढेरों पर यह ये गायें पन्नी और कई दूसरे विषैले वस्तुएं निगल जाती है। यह बात यहीं तक नही रह जाती है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में गहरे नाले और नालियों के खुले मैन हॉल जानलेवा साबित हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा शहर की ही बात कर लीजिए यहां पर ज्यादातर सडकों के इधर उधर बने गहरे नाले ऐसे हैं, जो खुले हुए हैं या फिर उनका पटाव टूट कर गिर चुका है।

खुले मैन हॉलों या फिर गहरे नालों
खुले मैन हॉलों या फिर गहरे नालों

खुले मैन हॉलों या फिर गहरे नालों में आए दिन गौवंश गिर काल के गाल मेंं समा जाते हैं। संकट के दौरान इन गौंवशों को मशक्कत से बचाने की खबरे आए दिन आती रहती हैं। समाजसेवा के क्षेत्र से जुडे हुए लोग गौतमबुद्धनगर प्रशासन और यहां तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा, यमुना प्राधिकरण के अफसरों तक को धरना प्रदर्शन और ज्ञापन व पत्रों के माध्यम से चेताते हुए रहते हैं। हाल मेंं इस आशय का ज्ञापन सूरजपुर में डीएम के माध्यम से मुख्यंमत्री को गौसेवकों और हिदुं युवा वाहिनी की ओर से दिया गया है। नाले और खुले मैन हॉल ही नही बल्कि बिजली के पैनल बॉक्स और नंगे तार भी इन गौवंशों की जान के दुश्मन बने हुए हैं। बिजली विभाग की लापरवाही से गौवंशों की मौतें होने की खबरें में भी आए दिन आती रहती है। दनकौर, जेवर, बिलासपुर, दादरी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों गायों की मौतें करंट लगने से हो चुकी हैं। सूरजपूर की राशिद कालौनी और दूसरा भाटी रोड पर हाल में ही करंट लगने से गायों की मौत हो चुकी हैं। एक्टिव सिटीजन टीम के मैंबर व समाजसेवी हरेंद्र सिंह भाटी ने आज खबर दी कि आज फिर एक गौमाता नॉलेज पार्क थ्री ग्लोबल म्यूज़िक कॉलेज के सामने नाले में गिर गई है। अब से 10/15 दिन पहले भी इसी तरह से नाले में एक गाय गिरकर मर गयी थी। इस खबर को पाकर सूरजपुर से हिदुं युवा वाहिनी के अवनीश सक्सैना उर्फ सोनू भैया और केडी गुर्जर मौके पर पहुंचे थे। हिदुं युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष अवनीश सक्सैना उर्फ सोनू भैया का कहना है कि इस तरह की घटनाओं के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन के संबंधित अफसर जिम्मेदार हैं, इनकी करतूतों से मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अवगत कराया जाएगा कि सबंधित अफसर, कार्यशैली में जरूर सुधार कर लें और फिर भविष्य में ऐसी घटना न हो।

परम गौभक्त और इस सूबे मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ-2
परम गौभक्त और इस सूबे मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ-2

ग्रेटर नोएडा शहर में खुले नालो व नालियों की वजह से आए दिन हो रहे हादसे आखिर कब थमेंगे इस बात का जबाब संबंधित अफसरांं को देना ही होगा। परम गौभक्त और इस सूबे मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को इधर भी देखना होगा कि आखिर इन गौ माताओं की मौत का जिम्मेदार कौन है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×