नोएडा में सेक्टर 48 का पार्क बदइंतजामी की भेंट चढ़ा 

 

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी” / नोएडा 

नोएडा में सेक्टर 48 का बी ब्लॉक में पडने वाला पार्क कूडे करकट के ढेर से अटा हुआ पड़ा है। इस पार्क में साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है और जिससे सांप, बिच्छू, गुहेरा जैसे जहरीले जानवर अपना बसेरा बनाए हुए हैं। महिला और बच्चे तक इस पार्क में आने से कतराते हैं। पार्क में ज्यादातर झूले टूटे हुए पड़े हैं। यही नहीं पार्क की ज्यादातर लाइट खराब पड़ी हुई है या फिर टूट कर नीचे गिर चुकी है। लाइटे न जलने की वजह से पार्क अंधेरे में डूबा हुआ रहता है। शाम के समय सेक्टर की महिलाएं इस में  सैर नहीं कर पाती हैं।

नोएडा बी-71, सेक्टर 48 निवासी सुभाष कसाना ने बताया कि सेक्टर के लोगों को इस पार्क की सुविधाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। पार्क में जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं और साफ सफाई की कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है। इससे सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जानवर लोगों को काट लेते हैं। लाइट नहीं जलने से.शाम और रात के समय पार्क अंधेरे में डूबा रहता है। सेक्टर की महिला और बच्चे यहां बइंतजामी के चलते हुए सै करने से कतरने लगे हैं। झूले टूटे हुए हैं और जिससे बच्चे अपना मनोरंजन भी नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों को इस पार्क की साफ सफाई और लाइटिंग की जरूर सुध  लेनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सेक्टरवासी नोएडा प्राधिकरण कि कुंभकरणी नींद के खिलाफ आंदोलन के लिए विवश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate
<p>can't copy</p>
×