यमुना के रौद्र रूप में युवकों के डूबने की खबर से मातम

धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर
धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर ने चौथे दिन भी किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

एसडीआरएफ की टीमें ढूंढने में जुटीं, काफी मशक्कत के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया

Vision Livre/Jewar

राहत शिविर में पीड़ितों का जाना हाल
प्रशासन सतर्क एवं मुस्तैद, राहत शिविर में पीड़ितों का जाना हाल, एसडीआरएफ, नाविक और दमकल की टीमें बचाव कार्यों में लगी

धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर ने चौथे दिन भी किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रशासन सतर्क एवं मुस्तैद, राहत शिविर में पीड़ितों का जाना हाल, एसडीआरएफ, नाविक और दमकल की टीमें बचाव कार्यों में लगी। यमुना के रौद्र रूप को लोगों ने अब तक किसी प्रकार से झेला और तसल्ली इस बात को लेकर थी कि कोई जनहानि नहीं हुई, परंतु चौथे दिन मकनपुर खादर से दो युवकों के डूबने की खबर से मातम का माहौल छा गया। एसडीआरएफ की टीमें उन्हें ढूंढने में जुटे हैं। काफी मशक्कत के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज प्रातः लगभग 7 बजे संगीत पुत्र राकेश फौजी, आयु करीब 16 वर्ष खेतों की जा तरफ गया था, तभी अचानक वो बाढ़ के पानी में गिर गया। संगीत को डूबते देख समीप में ग्राम के ही धीरज पुत्र लाला, आयु 22 वर्ष ने उसे बचाने के लिए जोर-जोर से शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए, मगर किसी पर तैरना नहीं आता था। इसलिए विवश होकर धीरज पा

काफी देर तक उसे खोजता रहा
काफी देर तक उसे खोजता रहा। परंतु संगीत उसे नही मिल सका। इसी दौरान वह पानी के भंवर में फस गया और तभी से उसका भी कोई पता नहीं चल पाया

नी में कूद गया। काफी देर तक उसे खोजता रहा। परंतु संगीत उसे नही मिल सका। इसी दौरान वह पानी के भंवर में फस गया और तभी से उसका भी कोई पता नहीं चल पाया है। लगातार विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह ने राहत शिविर और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।यमुना का जल स्तर घटा है, जो फिलहाल राहत की बात है। झुप्पा स्थित टप्पल जेवर मार्ग पर भी पानी का स्तर घटा है। फलैदा, कानीगढ़ी, शशमनगर, पल्हका, चंडीगढ़, मेहंदीपुर खादर, मकनपुर बांगर, लतीफपुर, अट्टा-फतेहपुर आदि प्वाइंट पर भी पानी का स्तर घटा है। विधायक जेवर एवं जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर, उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। मकनपुर की घटना से आहत धीरेंद्र सिंह दोनो बच्चों के डूबने वाले स्थान पर पहुंचे और वहीं से अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। मौके पर ही हादसे के शिकार परिवारजनों से मिलकर ढांढस बांधा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×