
प्राधिकरण की मनमानी पर भड़की आरडब्ल्यूए फेडरेशन, बैठक कर जताया विरोध
अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल, आंदोलन की चेतावनी

मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ग्रेटर नोएडा
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूएज ग्रेटर नोएडा की एक अहम बैठक शहर के विभिन्न सेक्टरों की आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों एवं प्राधिकरण अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर, महासचिव ऋषिपाल भाटी, एडवोकेट दीपक भाटी, शेर सिंह भाटी (अध्यक्ष, सेक्टर अल्फा-1) सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। वहीं प्राधिकरण की ओर से महाप्रबंधक ए.के. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक जितेंद्र गौतम एवं सुजान सिंह उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान फेडरेशन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के कुछ अधिकारी लगातार आरडब्ल्यूए जैसी जनहितकारी संस्थाओं का मनोबल गिराने का प्रयास कर रहे हैं। एडवोकेट दीपक भाटी ने स्पष्ट कहा कि यह अधिकारी न केवल आरडब्ल्यूए को अपमानित कर रहे हैं, बल्कि शहर में अवैध उगाही करने वालों को प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।
सेक्टर अल्फा-1 के अध्यक्ष शेर सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के प्राधिकरण ने उनके सेक्टर के गेट को तोड़ दिया, जिससे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा। उन्होंने इसे आरडब्ल्यूए की स्वायत्तता में सीधा हस्तक्षेप बताया।
फेडरेशन के महासचिव ऋषिपाल भाटी ने जानकारी दी कि पूर्व में प्रत्येक छह माह में प्राधिकरण के सीईओ, एसीईओ, वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें होती थीं, जिसमें शहर की समस्याओं पर संवाद होता था। लेकिन अब कुछ अधिकारियों की मनमानी के चलते ये बैठकें टाल दी जाती हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारी उच्चाधिकारियों के सामने अपने कार्यों का खुलासा नहीं होने देना चाहते।

फेडरेशन ने यह भी कहा कि यदि किसी कार्य को नियमों के विरुद्ध पाया जाता है तो आरडब्ल्यूए को कम से कम 15 दिन का पूर्व नोटिस दिया जाना चाहिए। बिना सूचना गेट तोड़ना या संपत्ति को नुकसान पहुंचाना पूरी तरह अनुचित है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि प्राधिकरण ने फेडरेशन की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो शहर भर की आरडब्ल्यूए और नागरिक संयुक्त रूप से आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे।
बैठक के अंत में महाप्रबंधक ए.के. सिंह एवं वरिष्ठ प्रबंधक जितेंद्र गौतम ने फेडरेशन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को पूरा सम्मान दिया जाएगा और शीघ्र ही प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर सूरत नागर , जितेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, प्रमोद भाटी, यतेन्द्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा; संजय नागर , जितेंद्र भाटी, अशोक कसाना, पवन नागर , जितेंद्र सिंह एवं ज्योति, पी.डी. निगम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।