विधानसभा अध्य्क्ष बनने पर रोहित मत्ते गुर्जर को सम्मानित किया

रोहित मत्ते गुर्जर
विधानसभा अध्य्क्ष बनने पर रोहित मत्ते गुर्जर को सम्मानित किया

 

क्षेत्र के युवाओं के हकों व अधिकारों के लिए हमेशा रोहित मत्ते गुर्जर संघर्ष करते है। उनके द्वारा दादरी क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों मे लगे छात्रों के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना की गयी, जिससे क्षेत्र के हजारों युवा लाभान्वित हो रहे है- भूपेन्द्र नागर

Vision Live/Dadri

सामाजिक संस्था संकल्प फाउंडेशन ने युवा नेता व ग़ाज़ियाबाद के एम एम एच् कॉलेज के छात्र संघ के अध्य्क्ष रहे सादोपुर गाँव के निवासी रोहित मत्ते गुर्जर
सामाजिक संस्था संकल्प फाउंडेशन ने युवा नेता व ग़ाज़ियाबाद के एम एम एच् कॉलेज के छात्र संघ के अध्य्क्ष रहे सादोपुर गाँव के निवासी रोहित मत्ते गुर्जर को समाजवादी पार्टी का दादरी विधानसभा अध्य्क्ष बनाये जाने पर उनके कार्यालय पर जाकर सम्मानित किया

सामाजिक संस्था संकल्प फाउंडेशन ने युवा नेता व ग़ाज़ियाबाद के एम एम एच् कॉलेज के छात्र संघ के अध्य्क्ष रहे सादोपुर गाँव के निवासी रोहित मत्ते गुर्जर को समाजवादी पार्टी का दादरी विधानसभा अध्य्क्ष बनाये जाने पर उनके कार्यालय पर जाकर सम्मानित किया। संकल्प संस्था के संस्थापक व अध्य्क्ष भूपेन्द्र नागर ने बताया कि रोहित हमेशा क्षेत्र के युवाओं के हकों व अधिकारों के लिए संघर्ष करते है। उनके द्वारा दादरी क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों मे लगे छात्रों के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना की गयी, जिससे क्षेत्र के हजारों युवा लाभान्वित हो रहे है। इसके साथ ही जारचा क्षेत्र में एन टी पी सी परिसर मे संचालित केंद्रीय विद्यालय को बंद करने पर आंदोलन कर विद्यालय को पुनः शुरू कराया, जिससे क्षेत्र के हज़ारों छात्रों को लाभ हुआ। शिक्षा व समाज के विकास हेतु उनके द्वारा किये कार्यो के लिए संकल्प संस्था ने उनको पगड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया व विधानसभा अध्य्क्ष बनने पर सुभकामनाये दी। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक व अध्य्क्ष शिक्षाविद भूपेन्द्र नागर,महासचिव अमित नागर,उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव मनोज नागर,सहसचिव सनी नागर व संघठन मंत्री सोनू खारी की उपस्थिति रही

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×