
— मिलिंग पद्धति से होगा कार्य, लागत ₹2.95 करोड़ — समयसीमा एक माह
मौहम्मद इल्यास- “दनकौरी”/ ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर कासना बाजार से ईकोटेक-6 रोटरी तक की सड़क को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
इस परियोजना में मिलिंग (Milling) पद्धति से सड़क की रीसर्फेसिंग (Resurfacing) की जा रही है। इस उन्नत तकनीक में सड़क की पुरानी परत को हटाकर उसे रीसायकल किया जाता है और पुनः निर्माण में प्रयोग किया जाता है। इससे समय और लागत—दोनों की बचत होती है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।

इससे पहले इसी पद्धति से गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय मार्ग का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।
कासना से ईकोटेक-6 तक की यह सड़क छह लेन की है, जिसकी लंबाई दोनों दिशाओं में लगभग 1.5–1.5 किलोमीटर है। सड़क के कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्कल-7 के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह एवं प्रबंधक अभिषेक पाल ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।
इस सड़क की रीसर्फेसिंग का कार्य लगभग एक माह में पूरा किया जाएगा। निर्माण पर लगभग ₹2.95 करोड़ की लागत आएगी। सड़क के खराब होने से क्षेत्रवासियों और राहगीरों को लंबे समय से असुविधा हो रही थी। कार्य पूर्ण होने पर कासना से ईकोटेक-6 तक यातायात सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।

प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने वर्क सर्कल-7 को निर्देश दिया है कि —
“सड़क रीसर्फेसिंग के कार्य को समयबद्ध, गुणवत्ता पूर्ण और पर्यावरण अनुकूल तरीके से संपन्न किया जाए, ताकि लोगों को जल्द से जल्द बेहतर सड़क सुविधा मिल सके।”