प्यास बुझाने के लिए पहले मटका, अब आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम

आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम
आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम

पहले गर्मी में प्यास बुझाने के लिए मटका रखवाए जाते थे मगर अब आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम

दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया
दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया

दनकौर में 6 आरओ फिल्टर वाट सिस्टम की और मंजूरी दी जा चुकी है, जिन्हेंं संबंधित स्थानों पर जल्द ही लगवा दिया जाएगाः दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया

मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

पहले गर्मी में प्यास बुझाने के लिए मटका रखवाए जाते थे मगर अब आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम तैयार हैं। दनकौर शहर में पेयजल की सुविधा के लिए आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम लगवाए गए हैं। 500 लीटर की क्षमता वाले यह आरओ फिल्टर  वाटर सिस्टम कसबे के प्रमुख चौराहों और बाजार के मैन चौक पर पूरे 24 घंटे शीतल पानी देते हुए लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। दनकौर शहर के प्रमुख स्थानों पर 5 आरओ फिल्टर वाटर  सिस्टम पूरी तरह से काम कर रहे हैं और जल्द ही 6 आरओ फिल्टर वाटर  सिस्टम और कसबे के ऐसे स्थानों पर लगाए जाएंगे जहां इनकी जरूरत महसूस की जा रही है। दनकौर चेयरमैन श्रीमती राजवती देवी के प्रतिनिधि दीपक सिंह उर्फ दीपक भैया ने कहा कि कुछ लोग राजनीति चमकने के चक्कर प्यास बुझाने के लिए कसबे में लगाए गए आरओ फिल्टर वाटर  सिस्टम के खराबी को लेकर अर्नगल प्रलाप कर रहे हैं। शहरवासी इन लोगों के झांसे में न आएं और भ्रमित न हो। उन्होने बताया कि पहले की सरकारें लोगों की प्यास बुझाने के लिए जगह जगह मटका रखवाती थी मगर अब आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम का जमाना है, तो यहां आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम लगाए गए है। कसबे में 5 प्रमुख स्थानों पर लगाए यह आरओ फिल्टर वाटर  सिस्टम 24 घंटे लोगों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं।

आरओ फिल्टर वाटर  सिस्टम
आरओ फिल्टर वाटर  सिस्टम

500 लीटर की क्षमता का होने के नाते यह पूरे 24 घंटे काम कर रहे हैं। यदि कंही कोई तकनीकी खराबी भी उत्पन्न होती है तो फौरन संबंधित कपंनी से कमी को दूर करा दिया जाएगा। उन्हांंने यह भी बताया कि दनकौर में 6 आरओ फिल्टर वाटर  सिस्टम की और मंजूरी दी जा चुकी है, जिन्हेंं संबंधित स्थानों पर जल्द ही लगवा दिया जाएगा। इस तरह से पूरे कसबे में पूरे 9 आरओ फिल्टर वाटर सिस्टम हो जाएंगें। दनकौर नगर पंचायत लोगों की प्यास बुझाने के लिए पेयजल व्यवस्था को पूरे 24 घंटे फिट किए जाने के प्रति कृत संकल्पित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate

can't copy

×